छत्तीसगढ़ में सुशासन का क्रम निरंतर रहेगा जारी :सुनील सोनी 

छत्तीसगढ़ में सुशासन का क्रम निरंतर रहेगा जारी :सुनील सोनी 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: सरकार क़े एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को सर्किट हॉउस बलौदाबाजार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने सरकार क़ी उपलब्धियों और कार्यों क़ी जानकारी मीडिया से साझा किया । उन्होंने बताया कि मोदी क़ी गारंटी और विष्णु का सुशासन साल भर चलता रहा जिससे खुशहाल छत्तीसगढ़ बना और यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।

 सोनी ने कहा कि 13 दिसम्बर क़ो हमारी सरकार का पहला साल पूरा हो गया है। हमारा यह पहला साल आप सभी क़ी सहभागिता और विश्वास क़े साथ विकास क़े लिए समर्पित रहा। बीते 12 महीनों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय क़े नेतृत्व में छतीसगढ़ प्रदेश ने विकास क़े अनेक नये आयाम स्थापित किए हैं। इस एक साल में हमारी सरकार ने प्रदेश क़े सभी वर्गो क़े कल्याण क़े लिए काम किया और उपलब्धियां हासिल क़ी। हमारी प्राथमिकता में वें लोग रहे जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने मोदी क़ी अधिकांश गारंटी पूरी क़ी। किसानों से किया वादा पूरा करते हुए 3100 रुपये प्रति क्विंटल क़ी दर और 21 क्विंटल प्रति एकड़ क़े मान से धान क़ी रिकार्ड खरीदी क़ी। हमारी सरकार ने अपने वादे क़े अनुसार किसान भाई- बहनो क़ो दो साल का बकाया धान का बोनस क़ी राशि 3716 करोड़ रुपये का अंतरण भी किया जिसमें बलौदाबाजार -भाटापारा जिले क़े कृषक उन्नति योजना अंतर्गत जिले क़े 1 लाख 56 हजार 713 किसानों क़ो 799 करोड़ 68 लाख रुपये का भुगतान किया गया। महतारी वन्दन योजना अंतर्गत अब तक इस योजना क़ी 10 किश्तों में 6530 करोड़ रूपए अंतरित किए जा चुके हैं जिसमें बलौदाबाजार- भाटापारा जिले क़े 3 लाख 29 हजार महिलओं क़े 279.70 करोड़ रुपये शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख आवास क़ी मंजूरी कैबिनेट से दी गई और बड़ी राशि जारी क़ी गई।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क़े तहत जिले में कुल 45 हजार 713 अवसों क़ो स्वीकृति दी गई है जिसमें से 42 हजार से अधिक मकान पूर्ण हो चुका है। इसीप्रकार शहरी क्षेत्र में 5 हजार अवसों क़ी स्वीकृति दी गई है जिसमें से 4 हजार 493 मकान पूर्ण हो गए हैं। हमारी सरकार ने प्रदेश क़े 68 लाख गरीब परिवारों क़ो पांच साल तक मुफ्त राशन देने क़ी योजना शुरू क़ी। जिले में कुल 49 हजार 517 अंत्योदय, 1643 निराश्रित, 2 लाख 90 हजार 576 प्राथमिकता, 726 निःशक्त, 28 हजार 645 एपीराशन कार्ड जारी क़ी गई है।तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रूपए मानक बोरा किया गया। जनजातीय क्षेत्रों में सड़क, रेल और हवाई सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। अब बलौदाबाजार क़ो भी रेल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने युवाओ क़ो रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने क़े लिए रोजगारपरक नई उद्योग नीति बनाई है। राज्य में गुड़ गर्नेन्स स्थापित करने क़े लिए शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों कि रियल टाईम मॉनिटरिंग अटल मॉनिटरिंग पोर्टल क़े माध्यम से क़ी जा रही है। राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करके शिक्षा क़ो रोजगापरक बनाया है। राज्य क़ी प्रतिभाओं क़ो निखारने क़े लिए रायपुर क़े नालंदा परिसर क़ी तर्ज पर प्रदेश क़ी 13 नगरीय निकायों में हाईटेक लाइब्रेरी क़े निर्माण का निर्णय लिया गया है। इसमें बलौदाबाजार भी शामिल है।

इस अवसर पर,कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments