गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार:नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्कूल के द्वारा दिनांक 14/12/202 को नशामुक्त और एड्स जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार से नशामुक्ति और एड्स जागरूकता पर आधारित स्लोगन, पेंटिंग, पोस्टर बनाकर लाए और नारा लगाते हुए नशामुक्ति, एड्स जागरूकता रैली व्यवहार न्यायालय, जनपद पंचायत से होते हुए गुरु घासीदास चौक तक निकाली गई। जहां पहुंचकर नशामुक्ति हेतु शपथ लिया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ,समस्त स्टाफ , एस एम डी सी सदस्य बसंत श्रीवास के साथ साथ नगर पंचायत कसडोल के प्रमुख नागरिकों के साथ साथ आसपास के ग्रामों से आए हुए ग्रामीण भी सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम में भाग लिए और नशा मुक्ति हेतु शपथ लिए। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में मुख्य रूप से पीएमश्री स्कूल कसडोल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा और समस्त शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments