राजनांदगांव : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लाममेटा (छुरिया) में माननीय लोकप्रिय विधायक भोलाराम साहू ज पहुंचकर ग्राम में विराजमान करियाम पाठ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के सुख-समृद्धि की कामना की, और नव-निर्माण सामुदायिक भवन, यात्री प्रतीक्षालय एवं महिला प्रशिक्षण भवन निर्माण का लोकार्पण कर पट्टिका का अनावरण किए । विधायक श्री साहू जी ने ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत पदाधिकारियों को उपरोक्त लोकार्पण विकास कार्यों के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दिए । इस लोकार्पण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मनोज सिन्हा पूर्व सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, राजकुमारी सिन्हा पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया, राजू सिन्हा कार्यकारिणी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया, विपिन यादव जनपद सदस्य, संतोष पटेल पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया, महेश कुमार साहू सरपंच, कृष्ण कुमार साहू ग्राम पटेल, सुंदर लाल उइके ग्राम पटेल कुमर्रा छुरिया, टूमनलाल जांगड़े, श्रीमती देशीर बाई उइके, ठाकुर सिंह मंडावी, प्रभु राम साहू, छबिलाल साहू, भगवानी राम, नरेश कुमार साहू, नन्दकिशोर साहू, चंद्रिका नेताम, हुसैन कंवर, टुमेश्वरी साहू, प्यारी बाई कतलाम, श्याम साय कंवर, दिनेश उइके, पुष्पा यादव, बिमला यादव, कविता पड़ौती, सुशीला गड़पायले एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments