परमेश्वर राजपूत,छुरा : विकासखंड के शासकीय शिक्षकों द्वारा आयोजित सीजीटीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का सेमीफाइनल व फाइनल कल रविवार को स्थानीय मिनी स्टेडियम में खेला जाएगा साथ ही विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ज्ञात हो कि छुरा ब्लॉक के सभी संकुलों के क्रिकेट प्रेमी शिक्षकों को 10 टीमों में तथा दो ग्रुपों में बांटा गया एवं प्रति रविवार को इन टीमों के बीच लीग मैच खेला गया अंत में दोनों ग्रुपों के प्रथम दो टीमों को क्रॉस पद्धति से अर्थात पहले ग्रुप का प्रथम टीम व दूसरे टीम का दूसरे स्थान की टीम के बीच सेमीफाइनल में जगह दी गई जिसके तहत प्रथम सेमीफाइनल छुरा पैंथर्स एवं इलेवन स्टार पाटसिवनी के मध्य खेला जाएगा तथा दूसरा सेमीफाइनल नागिनबाहरा स्टारकिंग एवं दुल्ला सुपर किंग्स के मध्य खेला जाएगा, पश्चात तृतीय स्थान के लिए मैच होगा और अंत में फाइनल मैच होगा।इसके बाद पुरस्कार वितरण किया जायेगा विजेता टीम को ₹5000 नगद एवं ट्रॉफी तथा मेडल उपविजेता को ₹3000 नगद एवं ट्रॉफी तथा मेडल दी जाएगी इसी प्रकार तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को भी ट्रॉफी व नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार बेस्टबॉलर बेस्ट बैट्समैन एवं मैन ऑफ द सीरीज को भी सम्मानित किया जाएगा यह जानकारी हीरालाल साहू ने दी है।
Comments