IND vs PAK: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ जीत की जीत दर्ज...

IND vs PAK: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ जीत की जीत दर्ज...

अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शानदार अंदाज में 9 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तानी महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को सिर्फ 68 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से चेज कर लिया। टीम इंडिया की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत के लिए सोनम यादव ने मैच में चार विकेट झटके हैं।  

सोनम यादव ने की बेहतरीन गेंदबाजी

भारत के लिए सोनम यादव ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 6 रन देकर 4 अहम विकेट हासिल किए। उनके आगे पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाज टिक नहीं पाईं और आउट हो गईं। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। सोनम के अलावा परुनिका सिसोदिया, वीजे जोसिता और मिताली विनोद ने एक-एक विकेट हासिल किया। इन सभी प्लेयर्स ने काफी किफायती गेंदबाजी की और पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए। 

सिर्फ दो पाकिस्तानी बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच पाईं

पाकिस्तान के लिए कोमल खान ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। उनके अलावा टीम की कोई भी बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरसती रही। उनके अलावा सिर्फ फातिमा सना ही दोहरे अंक में पहुंच पाईं। फातिमा ने 11 रन बनाए और टीम सिर्फ 67 रन ही बना सकी। 

भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

छोटे टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब त्रिशा गोगाडी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। उनके बाद कमलिनी और सानिका चलके ने बेहतरीन बैटिंग की। इन दोनों ही प्लेयर्स ने भारतीय महिला टीम को एक भी झटका नहीं लगने दिया। कमलिनी ने 44 रन और सानिका ने 19 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत दिला दी। कमलिनी ने छक्के जड़कर टीम को मैच में विजेता बनाया है। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments