1 करोड़ नए घरों के लिए पीएम आवास योजना का सुनहरा अवसर, ऐसे करें अप्लाई

1 करोड़ नए घरों के लिए पीएम आवास योजना का सुनहरा अवसर, ऐसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पीएम आवास योजना 2.0 लेकर आई है। इसमें लोगों को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और मिडिल क्लास परिवारों के लिए 9 अगस्त 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PMAY 2.0 को मंजूरी दी थी। इस योजना में 1 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, प्रति यूनिट 2.30 लाख रुपये स्वीकृत किए जाएंगे। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में पिछले चरण में 1.18 करोड़ मकानों को मंजूरी दी गई थी। 85.5 लाख से अधिक मकान बनाए जा चुके हैं और लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं। यह योजना पूरे भारत में लाभार्थी के नेतृत्व में निर्माण (BLC), अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप (AHP), अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग (ARH) और ब्याज सब्सिडी योजना (ISS) जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लागू की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ नये घरों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये हैं। आप भी इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन करने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स :

  1. आवेदक और परिवार के सदस्यों की आधार डिटेल
  2. आवेदक का एक्टिव बैंक खाता
  3. बैंक अकाउंट से आधार लिंक्ड हो
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. भूमि दस्तावेज (यदि आप अपनी जमीन पर निर्माण हेतु वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर रहे हैं)

PMAY (शहरी) 2.0 के लिए इस तरह करें आवेदन : 

स्टेप 1: पीएम आवास योजना 2.0 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmay-urban.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट खोलने के बाद "पीएमएवाई-यू 2.0 के लिए आवेदन करें" आइकन ढूंढें और इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: योजना के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें।

स्टेप 4: अपनी सालाना आय सहित मांगी गई डिटेल्स प्रदान करके अपनी eligibility चेक करें।

स्टेप 5: वेरिफिकेशन के लिए अपनी आधार डिटेल दर्ज करें।

स्टेप 6: वेरिफिकेशन के बाद एड्रेस और इनकम प्रूफ जैसी डिटेल के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 7: फॉर्म सबमिट करें और अपने एप्लीकेशन स्टेटस की प्रतीक्षा करें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments