रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में सबसे ठंडा सरगुजा संभाग का बलरामपुर रहा। जहां रात का पारा 2.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। हालत यह है कि प्रदेश के लगभग 12 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का अलर्ट है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने अब लोगों को अच्छी खबर दी है। आने वाले दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद फिर राहत मिलेगी और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इससे काफी राहत मिलने की संभावना है।
Comments