12 बार बनी एक ही बंदे की दुल्हन, 4 बार तलाक भी लिया,आखिर माजरा क्या था,पढ़े पूरी खबर

12 बार बनी एक ही बंदे की दुल्हन, 4 बार तलाक भी लिया,आखिर माजरा क्या था,पढ़े पूरी खबर

एक वक्त था, जब शादियां हो जाती थीं, तो भी सांसें छूटने के साथ ही खत्म होती थीं. धीरे-धीरे वक्त बदला और रिश्ते उतनी ही जल्दी टूटने लगे, जितनी जल्दी जुड़ते थे. आजकल तो शादी जितने धूमधाम से होती है, लोग उतने ही कायदे से अपने तलाक को भी अनाउंस करते हैं और कई बार तो पार्टी भी देते हैं. हालांकि आज हम आपको जो घटना बताने जा रहे हैं, वो इन सबसे बिल्कुल अलग है.

कपल शादी के कुछ सालों बाद तलाक ले लें, ये कोई नई बात नहीं है. ऑस्ट्रिया में एक ऐसे कपल की कहानी सामने आई है, जिन्होंने एक-दूसरे से पिछले 43 साल में 12 बार तलाक लिया और शादी की. ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में ये अजीबोगरीब केस सामने आया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

43 साल में 12 बार शादी और तलाक
वियना का रहने वाला एक बुजुर्ग जोड़ा तब हेडलाइंस में आ गया, जब पता चला कि उसने पिछले 43 साल में एक-दूसरे से ही 12 बार शादी की और फिर 3-3 साल के अंतर पर तलाक लिया. आप भी सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्यों हुआ होगा? पहले पूरी कहानी जानिए. बुजुर्ग महिला के पति की मौत साल 1981 में हो गई थी. उसके बाद उसने एक दूसरे शख्स से शादी की. पड़ोसियों के मुताबिक कपल में काफी प्यार है और वे आदर्श जोड़े की तरह पिछले 43 साल से एक साथ एक ही घर में रहते हैं. उनके बीच कोई मतभेद भी नहीं हुआ. फिर आखिर ये हर ढाई-तीन साल के बाद तलाक लेकर दोबारा शादी करते क्यों थे?

सरकार को लगा रहे थे चूना
दरअसल ऑस्ट्रिया के कानून के एक लूपहोल का फायदा ये जोड़ा 43 साल से उठा रहा था. यहां की नीति के मुताबिक अगर कोई महिला विधवा होने के बाद अकेली रहती है, तो उसे सरकार की ओर से $28,300 यानि 24 लाख रुपये का भत्ता देती है. ऐसे में महिला जितनी बार लीगल तौर पर तलाक लेती थी, उतनी बार उसे सरकारी भत्ता मिलता था. ये मामला तब खुला जब मई, 2022 में 12वें तलाक के बाद महिला पेंशन इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट गई. जब जांच हुई तो पता चला कि वो एक ही आदमी से शादी करके भत्ता पाने के लिए तलाक ले रही थी. अब कपल पर फ्रॉड का मुकदमा दायर हुआ है. चूंकि उनका 12वां तलाक फाइनल नहीं हुआ था, ऐसे में दोनों पर संयुक्त रूप से मुकदमा चलेगा.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments