संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास की जयंती तिल्दा में हर्षोल्लास से मनाए गए

संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास की जयंती तिल्दा में हर्षोल्लास से मनाए गए

 संजय जांगड़े लवन :कसडोल विधानसभा के तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास के जयंती 18 दिसम्बर के उपलक्ष्य में समाज सहित गॉव के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाए गए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण लोगों की उपस्थिति भी रहा।आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत तिल्दा के पुराने घासीदास चौक, विद्यालय जाने वाली गुरुघासीदास चौक सहित सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक फिरित राम बंजारे के घर में स्थापित जैतखम्भ की बुधवार 18 दिसम्बर को विधिवत पूजा अर्चना कर सफेद ध्वज का पालो चढ़ाकर जयंती उत्साह भाव से मनाए गए।जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं भी उपस्थित लोगों को दिये गए साथ ही साथ पकवान की प्रसाद चढ़ाकर वितरण भी कराए गए।आपको बताते चलें कि संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले महान संत एवं समाज सुधारक रहे हैं, उनके बताए हुए सन्देश को हर व्यक्ति अपने जीवन में आत्मसात करते हैं।जयंती कार्यक्रम में कृष्ण कुमार बंजारे, बरातू बंजारे, उत्तम बंजारे ,मन्नू बंजारे, बलराम बंजारे, बरत बंजारे, ग्राम सरपंच सुरेश्वर पैकरा, पत्रकार गोलू कैवर्त, कांग्रेस नेता राजेंद्र बंजारे, सतनाम सिंह बंजारे, पुरुषोत्तम बंजारे ,सुरेंद्र बंजारे ,महिलाओं में रेखा बंजारे, लक्ष्मींन कैवर्त, मैकुल यादव, राधा बाई वर्मा, सहोदरा बाई बंजारे,सहित परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रहा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments