रायपुर :रायपुर में 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हैं। ओवरटेक के दौरान 2 बाइक आपस में भिड़ गए, जिससे 2 युवकों का सिर फट गया। वहीं एक्सप्रेस-वे पर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई।
हादसा अभनपुर, सिविल लाइन और तिल्दा थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इनमें से एक युवक को ट्रेन से यात्रा करनी थी। फिलहाल पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
तिल्दा थाना प्रभारी एसएस सिंह के मुताबिक, बुधवार सुबह 8 बजे चिचोली के खरोरा गांव निवासी सतीश डहरिया अपनी बाइक से जयप्रकाश यादव को लेकर तिल्दा रेलवे स्टेशन जा रहा था। जयप्रकाश कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है, उसे रायगढ़ के लिए ट्रेन पकड़नी थी। ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे। तुलसी गांव के पास एक ढाबे के सामने कार को सतीश ने ओवरटेक किया। तभी सामने से एक लूना आ गई। दोनों गाड़ियों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में जयप्रकाश और सतीश सड़क पर गिर गए। दोनों युवकों का सिर बुरी तरह फट गया।
बुधवार दोपहर 11 बजे रायपुर के एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। ब्रेकडाउन हालत में खड़ी मिनी पिकअप को पीछे से आ रही तीन वाहनों ने एक के बाद एक टक्कर मार दी। जिससे स्कॉर्पियो और दो टाटा एस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
अभनपुर-रायपुर मार्ग पर ग्राम भेलवाडीह (गुरुकृपा ढाबा) के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि, मृतकों की शिनाख्त पंकज धृतलहरे और डेमन धृतलहरे ग्राम अमनेर अभनपुर के रूप में हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Comments