सीईओ सुरूचि सिंह द्वारा किया गया ग्राम पंचायतो का औचक निरीक्षण

सीईओ सुरूचि सिंह द्वारा किया गया ग्राम पंचायतो का औचक निरीक्षण

 

डोंगरगांव   :  डोंगरगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का तड़के आकास्मिक निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, राजनांदगांव सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा किया गया । ग्राम पंचायत निरीक्षण की कड़ी में सर्वप्रथम तुमड़ीबोड़ में ग्राम पंचायत भवन का सामने का सटर खुला पाया गया, सरपंच एवं सचिव का कार्यालयीन कक्ष बंद पाया गया ।  सचिव अनुपस्थित रहें । ग्राम पंचायत कोपेडीह में ग्राम पंचायत भवन बंद पाया गया, सचिव अनुपस्थित रहे । इसके उपरांत ग्राम पंचायत मचानपार का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में सचिव उपस्थित पाया गया, सचिव के द्वारा अभिलेखों का संधारण नियमित नही किया जाना पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया गया तथा रिकॉर्ड का संधारण नियमित रूप से करने के कड़े निर्देश दिया गया, साथ ही उपस्थित सचिव एवं सरपंच तथा ग्रामीणों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिये गये ।  निरीक्षण में अनुपस्थित एवं रिकॉर्ड संधारण नियमित नहीं करने एवं रिकॉर्ड सही नहीं पाये जाने के कारण ग्राम पंचायत कोपेडीह, तुमड़ीबोड़ एवं मचानपार के सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है । संबंधित सचिव के द्वारा समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में छ.ग. पंचायत सेवा(अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेंगी । सीईओ, जिला पंचायत के ग्राम पंचायतों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान श्री देवेन्द कुमार कौशिक, उप-संचालक, पंचायत, राजनांदगांव साथ मे थे ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments