संजय झा का बड़ा बयान,नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव

संजय झा का बड़ा बयान,नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव

जदयू का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साल 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही ही लड़ा जाएगा. संजय झा ने विपक्ष की तरफ से नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल उठाने पर कहा कि वह लोग स्तरहीन हो चुके हैं, अपने समय में यह लोग कभी भी कहीं यात्रा करने नहीं जाते थे. सुबह जाते थे शाम आ जाते थे. नीतीश कुमार पूरे बिहार में 20 साल से घूम रहे हैं. यात्रा कर रहे हैं उनके बारे में कौन क्या बोल सकता है. इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार की जनता सब देख रही है.

संजय झा ने कहा कि जिस तरीके से बाबा भीमराव अंबेडकर का जो अपमान कांग्रेस ने किया है और अमित शाह ने कोई गलत बात नहीं कहीं. मैं तो सदर में मौजूद था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया, उनको भारत रत्न कब मिला यह कांग्रेस बताएं.

अरविंद केजरीवाल की तरफ से नीतीश कुमार को पत्र लिखे जाने पर संजय झा ने कहा कि हमने जवाब दे दिया है और पूछा है अरविंद केजरीवाल जी आपकी भावना क्या है. यह बताइए, यह वही अरविंद केजरीवाल है. जिन्होंने कोरोना के समय में बिहार के लोगों को बॉर्डर पर छोड़ दिया और नीतीश कुमार ने एक-एक व्यक्ति को घर पहुंचने का काम किया. यह अरविंद केजरीवाल क्या बोलेंगे.

बिहार में इन्वेस्टमेंट पर संजय झा ने कहा कि बिल्कुल बदलते बिहार के तस्वीर है और आने वाले 5 साल में बिहार कहां से कहां पहुंचेगी या आप लोग देख लीजिएगा.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments