संत थॉमस स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति से सबको किया प्रभावित          

संत थॉमस स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति से सबको किया प्रभावित          

संजय जांगड़े लवन : नगर पंचायत लवन स्थित संत थॉमस स्कूल लवन में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शानदार आयोजन रहा।जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, विशिष्ट अतिथि आलोक दुबे, अजय ताम्रकार पूर्व पार्षद लवन, गोलू कैवर्त श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला संगठन प्रभारी बलौदाबाजार, योगेश सिंघम प्रदेश जन आवाज न्यूज जिला ब्यूरो बलौदाबाजार, सुरेंद्र बघेल साधना न्यूज कसडोल ,जगजीवन नारंगे जनसेतू न्यूज़ ब्यूरो बलौदाबाजार,अनुराग तिग्गा इंडियन बैंक कसडोल प्रबंधक सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति रहा ।इस अवसर पर पूर्व मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि के हाथों मोमेंटो से विद्यालय परिवार ने सम्मानित किये।कार्यक्रम में पालको की बेतहाशा भीड़ उपस्थित रहा।

बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक व आकर्षक प्रस्तुति देकर सबको प्रभावित किये।विद्यालय परिवार एवं शिक्षकों के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने कार्यक्रम स्थल से संबोधित करते हुए कहा कि संत थॉमस विद्यालय लवन बच्चों के सर्वांगीण विकास के दिशा में लगातार उत्कृष्ट पहल करते हुए आ रहे हैं।यंहा बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं अनुशासन देने की पाठ लगातार विद्यालय परिवार के माध्यम से सिखाया जा रहा है जो अनुकरणीय पहल है।निश्चित ही किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास केवल शिक्षा एवं अनुशासन से ही संभव है जो यहां आने के बाद दिखाई दिया है।कार्यक्रम के सफल योगदान में प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अतुलनीय पहल रहा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments