गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्कूल में दिनांक 20/12/2024 को न्योता भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन को पीएम श्री स्कूल की व्याख्याता श्रीमति तरणजीत सलूजा ने अपनी जन्मदिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चो को न्योता भोज कराई। इस अवसर पर पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य और समस्त शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चो के साथ न्योता भोज का आनंद लिया। और सभी बच्चो और शिक्षकों ने मैडम को जन्मदिन दिवस की शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री शक्ती भोज योजना के अंतर्गत बच्चो को सामूदायिक भागीदारी से ज़्यादा पौष्टिक आहार देने हेतु इस योजना की शुरुआत किया गया है यह पूरी तरह से स्वेच्छिक है। और कोई भी व्यक्ति, समुदाय , प्रतिनिधिगण, व्यवसाई या सामाजिक संगठन किसी भी खास अवसर जैसे जन्मदिन, वर्षगांठ, विवाह, जैसे शुभ अवसर पर स्कूलो में जाकर न्योता भोज का आयोजन कर सकता है। इसके अलावा अन्य खाद्य सामग्री मिष्ठान्न भी दे सकते हैं। इसके साथ ही न्योता भोज मिड डे मिल के अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में आयोजित किया जाता है जिसमें बच्चो को पौष्टिक भोजन दिया जाता है।संस्था के प्राचार्य ने आम नागरिक,प्रतिष्ठित व्यक्ति,प्रतिनिधिगण एवं अन्य समुदाय संस्था के लोगों को आमंत्रित किए है न्योता भोज के लिए ताकि बीच बीच में बच्चों के बीच एक अलग वातावरण बन सके और अपनी खुशियां इन बच्चों के बीच बांट सके। इस आयोजन के लिए प्राचार्य संतोष वर्मा ने व्याख्याता तरनजीत सलूजा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया।
Comments