गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्कूल कसडोल में दिनांक,21/12/2024 को अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के छात्र छात्राओं की सभी अभिभावकगण बैठक में उपस्थित हुए। और उन्हें कक्षा शिक्षकों के द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा की परिणाम की जानकारी विषयानुसार प्रदान किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा के उपरान्त पालकों का बैठक रखा जाता है ताकि उन्हें भी बच्चो की परीक्षा परिणाम की जानकारी हो और कुछ बच्चो में पढाई के समय आने वाली दिक्कतों के बारे में भी पालकों से विचार विमर्श भी किए जाते हैं। साथ अभिभावकों से बेहतर पढाई हेतु सुझाव भी लिए जाते है।
इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य और समस्त शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments