साल 2025 में कब-कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, यहां देखें पूरी लिस्ट

साल 2025 में कब-कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, यहां देखें पूरी लिस्ट

 हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इसके साथ ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बता दें कि प्रत्येक महीन में दो बार एकादशी का व्रत आता है एक कृष्ण पक्ष को और दूसरा शुक्ल पक्ष को। दोनों ही एकादशी व्रत का खास महत्व होता है। सालभर में 24 एकादशी आती हैं। मान्यताओं के मुताबिक, पूरे साल में आने वाली सभी एकादशी व्रत का फल अलग-अलग मिलता है। तो आइए अब जानते हैं साल 2025 में आने वाली सभी एकादशी व्रत की तिथियों की पूरी लिस्ट।

एकादशी व्रत 2025 लिस्ट

जनवरी 2025 एकादशी व्रत डेट

  1. पौष पुत्रदा एकादशी- 10 जनवरी 2025
  2. षटतिला एकादशी- 25 जनवरी 2025

फरवरी 2025 एकादशी व्रत

  1. जया एकादशी- 8 फरवरी 2025 
  2. विजया एकादशी- 24 फरवरी 2025 

मार्च 2025 एकादशी व्रत

  1. आमलकी एकादशी- 10 मार्च 2025
  2. पोपमोचनी एकादशी- 25 मार्च 2025

अप्रैल 2025 एकादशी व्रत

  1. कामदा एकादशी-  8 अप्रैल 2025
  2. वरुथिनी एकादशी- 24 अप्रैल 2025

मई 2025 एकादशी व्रत

  1. मोहिनी एकादशी-  8 मई 2025 
  2. अपरा एकादशी- 23 मई 2025

जून 2025 एकादशी व्रत

  1. निर्जला एकादशी- 6 जून 2025
  2. योगिनी एकादशी- 21 जून 2025

जुलाई 2025 एकादशी व्रत

  1. देवशयनी एकादशी- 06 जुलाई 2025
  2. कामिका एकादशी- 21 जुलाई 2025

अगस्त 2025 एकादशी व्रत

  1. श्रावण पुत्रदा एकादशी- 05 अगस्त 2025
  2. अजा एकादशी- 19 अगस्त 2025

सितंबर 2025 एकादशी व्रत

  1. परिवर्तिनी एकादशी- 03 सितंबर 2025
  2. इंदिरा एकादशी- 17 सितंबर 2025

अक्टूबर 2025 एकादशी व्रत

  1. पापांकुशा एकादशी- 03 अक्टूबर 2025
  2. राम एकादशी व्रत 17 अक्टूबर 2025

नवंबर 2025 एकादशी व्रत

  1. देवुत्थान एकादशी- 02 नवंबर 2025
  2. उत्पन्ना एकादशी- 15 नवंबर 2025

दिसंबर 2025 एकादशी व्रत

  1. मोक्षदा एकादशी- 01 दिसंबर 2025,
  2. सफला एकादशी- 15 दिसंबर 2025
  3. पौष पूर्णिमा एकादशी- 30 दिसम्बर 2025

एकादशी व्रत का महत्व

एकादशी का व्रत करने से जातक को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और घर में सदैव उन्नति, संपन्न, सुख-समृद्धि बनी रहती है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी की आराधना भी जरूर करें अन्यथा आपको पूजा का पूरा फल नहीं मिलेगा। मां लक्ष्मी की उपासना करने से धन, ऐश्वर्य, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments