करोड़ों की जमीन कब्जाने फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

करोड़ों की जमीन कब्जाने फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर :  विवरण - प्रार्थिया कमलेश जैन ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एफ-10 ग्रीन पार्क एक्सटेंशन साऊथ वेस्ट दिल्ली की है तथा उसके स्वामित्व की भूमि ग्राम-तांदुल, प.ह.नं.20, रा.नि.मं. मंदिरहसौद, तहसील आरंग, जिला रायपुर छत्तीसगढ में स्थित है। जिसका भूमि खसरा नंबर क्रमशः 6, 12, 17, 18, 20, 25, 59, 75 एवं 84 रकबा क्रमशः 0.140 हे., 0.530 हे., 0.140 हे., 0.090 हे., 7.620 हे., 1.920 हे., 0.100 हे., 0.570 हे. एवं 1.880 हे. कुल रकबा 12.990 हेक्टेयर स्थित है, जिसका ऋण पुस्तिका क्र. 1496355 है। प्रार्थिया को कुछ समय पूर्व ज्ञात हुआ था कि  रजनीश कुमार जैन एवं उसके साथियो के द्वारा प्रार्थिया को मृत बताकर उसके नाम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तथा उसका फर्जी वसीयतनामा तहसीलदार महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर मंदिर हसौद जिला रायपुर के कार्यालय में उपरोक्त भूमि के नामांतरण हेतु आवेदन किया गया था। जिसे तहसीलदार मंदिर हसौद के द्वारा दिनांक 06.08.2024 को निरस्त किया गया है। इस प्रकार रजनीश कुमार जैन एवं उसके साथियों द्वारा षडयंत्रपूर्वक प्रार्थिया से संबंधित फर्जी व्यक्तिगत दस्तावेज बनवाकर, कुटरचना कर प्रार्थिया के धोखाधड़ी किया गया है। जिस आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में पूर्व में आरोपी रजनीश जैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित एक नग मोबाइल फोन जप्त किया जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी घटना को अंजाम देने के पश्चात से लगातार फरार चल रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के पातासाजी हेतु उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही कर उनको गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों प्रकरण में संलिप्त आरोपी संजय कुमार जैन की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी संजय कुमार जैन की पतासाजी कर पकड़ा गया पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपी संजय कुमार जैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाइल फोन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी - संजय कुमार जैन पिता सुरेशचंद्र जैन उम्र 63 साल साकिन दावडा कालोनी नौकार गेस्ट हाउस के पास पचपेडी नाका थाना टिकरापारा जिला रायपुर






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments