चाकू से वार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

चाकू से वार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : विवरण- प्रार्थिया रजनी नंदे ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बोरियाखुर्द में रहती है तथा घर में ही फैंसी स्टोर चलाती है जिसका संचालन उसका पति करता है। दिनांक 09.12.2024 को प्रार्थिया के  पति मेडिकल कालेज गये हुए थे जिस कारण प्रार्थिया दुकान में अकेली थी, दोपहर करीबन 02.30 बजे 01 लड़का दुकान में प्रवेश कर सामान खरीदा एवं ऑनलाईन पेमेंट करने लगा भुगतान नही होने पर शाम को आउंगा बोलकर चले गया, कुछ देर पश्चात् दोपहर करीबन 02.45 बजे वही लड़का दोबारा दुकान में प्रवेश किया एवं कुछ सामान लेने हेतु प्रार्थिया उसी लड़के को दुकान के दूसरी मंजिल पर ले गई जहां उक्त लड़के द्वारा अपने पास रखे चाकू से प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देने लगा प्रार्थिया द्वारा विरोध करने पर लड़के द्वारा प्रार्थिया के ऊपर चाकू से वार कर उसे चोट पहुंचाकर प्रार्थिया के गले में पहने मंगलसूत्र को लूट कर दोपहिया वाहन में सवार अपने साथी के साथ फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 960/24 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रार्थिया, उसके परिवार तथा आस-पास के लोगो से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आर.डी.ए. कॉलोनी बोरियाखुर्द निवासी निलेश बघेल की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की उक्त घटना को अपने साथी आशीष निवासी नागपुर महाराष्ट्र के साथ मिलकर अंजाम देना बताया गया।

जिस पर आरोपी निलेश बघेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की सोने का लॉकेट एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन सी जी/04/सी एक्स/4814 जुमला कीमती लगभग 75,000/- जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।  

प्रकरण में संलिप्त 01 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

गिरफ्तार आरोपी - निलेश बघेल पिता राजकुमार बघेल उम्र 27 निवासी ग्राम रसूलपुरा जिला दतिया मध्यप्रदेश हाल आर.डी.ए. कॉलोनी बोरियाखुर्द रायपुर।

 कार्यवाही में निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, महेन्द्र राजपूत, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, अजय चौधरी, कमल धनगर तथा थाना टिकरापारा से सउनि नीलमणी साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments