DSP पति,पूर्व विधायक का दामाद गांजा तस्करी में रंगे हाथों पकड़ाया

DSP पति,पूर्व विधायक का दामाद गांजा तस्करी में रंगे हाथों पकड़ाया

सराईपाली  : डोंगरीपाली थाना क्षेत्र में पकड़ी गई गांजे से भरी इनोवा कार सराईपाली के पूर्व विधायक केएल नंद की बतायी जा रही है। वाहन किस्मत लाल के बेटे अंकित नंद के नाम पर रजिस्टर है। खबर है कि पूर्व कांग्रेस विधायक का दामाद भी गांजा तस्करी में शामिल है। आरोपी के फरार होने और जब्त गांजे की मात्रा भी कम दर्शाने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है। फरार एक आरोपी की पत्नी छग पुलिस में डीएसपी होने की जानकारी मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायपाली से (कांग्रेस ) के पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद के दामाद सूर्यकान्त नंद द्वारा सारंगढ से सरायपाली बॉर्डर मे अवैध गांजा तस्करी करने के दौरान पकड़ा गया ।डोंगरीपाली थाना पुलिस बल द्वारा इनोबा गाड़ी से 2 क्विटल गांजा बरामद किया गया है । जिस गाड़ी से गांजे की खेप को ले जाया रहा था वह टोयोटा का इनोवा गाड़ी पूर्व कांग्रेसी विधायक के बेटे के नाम पर आर टी ओ में रजिस्टर्ड बताया जा रहा है । जबकि आरोपी दामाद की पत्नी DSP के पद पर आसीन है। फिल्हाल कार्यवाही अभी भी जारी है।

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर गांजा तस्करी के एक बड़े मामले में पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी से 151 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने गाड़ी और गांजा जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस को मिली थी पहले से जानकारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से छत्तीसगढ़ में इनोवा गाड़ी के जरिए गांजा तस्करी हो रही है। सारंगढ़ पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर के तीन गांवों में निगरानी टीम तैनात की थी। शनिवार रात झाल गांव के पास सीजी 06 जीवाई 8111 नंबर की गाड़ी को रोका गया, जिसमें से गांजा बरामद हुआ।

बरामदगी और ड्राइवर की फरारी
गाड़ी की तलाशी में 151 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। गाड़ी में अवैध हूटर भी लगा था। हालांकि, ड्राइवर भागने में सफल रहा। पुलिस ने अभी तक ड्राइवर का पता नहीं लगाया है और किसी को पूछताछ के लिए तलब नहीं किया गया है।

पूर्व विधायक का बयान
पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद ने माना कि गाड़ी उनके बेटे अंकित नंद के नाम पर पंजीकृत है। उन्होंने कहा, “मुझे रात 2 बजे घटना की जानकारी मिली। गाड़ी 12 बजे से घर पर नहीं थी। जांच में पता चला कि गाड़ी को मेरे दामाद लोकेंद्र बघेला चला रहे थे। हमारे पास तीन ड्राइवर हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि गाड़ी उस वक्त कौन चला रहा था।”

पुलिस की मंशा पर सवाल
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस टीम पहले से तैयार थी, तो ड्राइवर कैसे भागने में सफल हुआ? इसके अलावा, अब तक किसी को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया गया है?

DSP का पति पूर्व विधायक का दामांद गिरफ्तार..सूर्यकांत पर हुई अवैध परिवहन के मामले कार्यवाही!..

 सरायपाली के पूर्व कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नन्द के दामाद सूर्यकांत नन्द को 2 क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार किया है..विभागीय सूत्रों की माने तो सूर्यकांत नन्द सारंगढ़ से सरायपाली की ओर से टोयोटा कंपनी के इनोवा गाड़ी में गांजे की अवैध तस्करी करते पाया गया था..जिसके बाद डोंगरीपाली पुलिस ने गांजे को जप्त करते हुए..पूर्व विधायक के दामाद को गिरफ्तार कर लिया है! और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बता दे कि किस्मत लाल नन्द साल 2018 से 2023 तक सरायपाली से कांग्रेस के विधायक रहे है..और उनकी बेटी दिनेश्वरी नंद डीएसपी के पद पर कार्यरत है। सूत्रों के अनुसार दूसरी बेटी जो है मध्यप्रदेश में सिविल जज के पद पर पदस्थ है।  और पुलिस सूत्रों की माने तो जो डी एस पी है उन्हीं के पति को पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है । और पकड़े गए गांजे की खेप का आंकलन किया जा रहा है!..

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments