रायपुर : बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट पर बड़ा एक्शन हुआ है। 18 प्राचार्य व व्याख्याताओं पर गाज गिरी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्राचार्य व व्याख्याताओं पर कार्रवाई करते हुए एक इंक्रीमेंट पर रोक लगा दी है। साथ ही ये हिदायत दी है कि अगर अगली बार भी यही स्थिति रहती है, तो इन प्राचार्य व व्याख्याताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी गंभीर है। लगातार परिणाम सुधार करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। शिक्षा सचिव ने बोर्ड परीक्षा के तुरंत बाद ही सभी जिलों से रिपोर्ट तलब की थी और स्कूलवार परिणामों की समीक्षा की थी। अब समीक्षा के बाद कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
सभी संवितरण अधिकारी को भेजे निर्देश में कहा गया है कि 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2023-24 में परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम प्राप्त होने वाले स्कूलों के प्राचार्य व व्याख्याताओं के एक वेतन वृद्धि अंसचयी प्रभाव से रोके जाने का निर्देश दिया गया है। अगर उनके द्वारा इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति भविष्य में होती है, तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इन स्कूलों के प्रभारी प्राचार्य व व्याख्याता पर कार्रवाई
जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा है, उसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माल्दाके प्रभारी प्राचार्य व दो व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर के प्रभारी प्राचार्य और तीन व्याख्याताओं, शासकीय हाईस्कूल गौरडीह के प्राचार्य व व्याख्याता, सेजस सरसींवा के प्रभारी प्राचार्य व चार व्याख्याता, शासकीय हाईस्कूल गोरबा के प्रभारी प्राचार्य व व्याख्याता और शासकीय हाईस्कूल रामपुर के प्रभारी प्राचार्य व व्याख्याता के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
Comments