गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : नगरीय निकाय निर्वाचन , नगर पंचायत लवन के लिए मतदान दल 80 लोगों को प्रथम प्रशिक्षण पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल लवन में रविवार को दिये गए हैं गौरतलब हो कि प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा आपको बताते चलें कि रिटर्निंग ऑफिसर लवन अमित गुप्ता एस डी एम बलौदाबाजार, के मार्गदर्शन में, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर किशोर कुमार वर्मा , तहसीलदार लवन, प्रणव प्रधान ,सीएमओ नगर पंचायत लवन उपस्थित की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
Comments