भगवान शिव की पूजा में वर्जित होती हैं ये चीजें, भूलकर भी शिवलिंग पर न करें अर्पित

भगवान शिव की पूजा में वर्जित होती हैं ये चीजें, भूलकर भी शिवलिंग पर न करें अर्पित

सप्ताह का सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। भोले भंडारी को प्रसन्न करने के लिए एक लोटा जल ही काफी होता है। भगवान शिव के भक्त सोमवार का व्रत भी करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि सोमवार का व्रत रखने से जातक की हर अधूरी इच्छा पूरी हो जाती है। इसके साथ ही शिव शंकर की अपार कृपा बरसती है। लेकिन बता दें कि शिव जी की पूजा में कई चीजें वर्जित होती हैं। तो अगर आप भी सोमवार या अन्य किसी भी दिन महादेव की पूजा करते हैं तो इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें। 

भगवान शिव की पूजा में ये चीजें होती हैं वर्जित 

1. हल्दी 

शिवलिंग पर कभी भी हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए। यह पूर्ण रूप से वर्जित माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, हल्दी का संबंध स्त्रियों से होता है और शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि शिवलिंग पर कभी भी अर्पित नहीं करना चाहिए।

2. तुलसी

तुलसी काफी पवित्र पौधा होता है लेकिन फिर भी शिवलिंग पर इसे नहीं चढ़ाया जाता है। भगवान शिव की पूजा में तुलसी वर्जित है। ऐसे में शिव जी की पूजा में तुलसी भूलकर भी शामिल नहीं करें।

3. इन फूलों को शिवजी की पूजा में नहीं करें शामिल

शिवलिंग पर या शिवजी की तस्वीर-मूर्ति पर कमल, कनेर और केतकी जैसे फूल कभी भी नहीं चढ़ाना चाहिए। शिव जी की पूजा में बेलपत्र, भांग, धतूरा और हरसिंगार के फूल का इस्तेमाल करें।

4. सिंदूर 

शिवलिंग पर कभी भी सिंदूर भी नहीं चढ़ाना चाहिए। दरअसल, हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती हैं वहीं भगवान शिव संहारक है, इसलिए महादेव को सिंदूर की जगह चंदन से तिलक लगाना शुभ होता है।

5. शिवजी की पूजा में ये चीजें भी हैं वर्जित

शिवलिंग पर टूटे हुए चावल और नारियल का पानी भी नहीं चढ़ाना चाहिए। ये चीजें अर्पित करने से आपकी पूजा अधूरी रह सकती है। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments