नवीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय भवन निर्माण स्थल का किया गया भूमिपूजन एवं शिलालेख अनावरण

नवीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय भवन निर्माण स्थल का किया गया भूमिपूजन एवं शिलालेख अनावरण

बालोद : जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम सिवनी में स्थित संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सामने आज नवीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय भवन निर्माण स्थल का भूमिपूजन एवं शिलालेख अनावरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं बालोद जिले के पोर्टफोलियो न्यायाधीश जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवशी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। समारोह में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा ने बटन दबाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले वासियों को नवीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय भवन की सौगात मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस नवीन भवन के निर्माण के लिए निर्धारित समयावधि 18 माह में इस भवन के निर्माण कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने निर्माण कार्य में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बालोद जिले में नवीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का निर्माण होना अपने आप में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस अवसर पर स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्याम लाल नवरत्न ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस  रमेश सिन्हा के विशेष प्रयासों से आज बालोद जिले में नवीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर उन्हांेने जस्टिस सिन्हा को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप ही बालोद जिले वासियों को नवीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का सौगात मिलने जा रहा है। उन्होंने आज के इस अवसर को बालोद जिले वासियों के लिए ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय बताया। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस नवीन न्यायालय भवन के निर्माण कार्य पूरा हो जाने से हमारे कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, अधिवक्ताओं एवं यहाँ आने वाले आम नागरिकों में उत्साह का संचार होगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि इस नवीन भवन के निर्माण हेतु वर्षों प्रक्रिया चलने के उपरांत हम सभी का बहुप्रतीक्षित सपना आज मूर्त रूप ले रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री नवरत्न ने इस नवीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के निर्माण हेतु कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, सहित बालोद जिला प्रशासन, गणमान्यजनों एवं जिले वासियों से मिले सहयोग की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्याम लाल नवरत्न ने सपत्नीक विधि-विधान के साथ इस नवीन भवन के भूमिपूजन के कार्य को संपन्न कराया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस नवीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय भवन निर्माण वास्तव में बालोद जिले के न्यायिक उपलब्धि की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बालोद जिले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय के नवीन भवन के सौगात मिलने पर जिले वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि भवन निर्माण के निर्धारित समयावधि 18 महीने में जिले वासियों के लिए एक बेहतर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय भवन उपलब्ध हो जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिला प्रशासन, जिला एवं तहसील अधिवक्ता संघ, गणमान्यजनों एवं आम नागरिकों से मिले सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्याम लाल नवरत्न एवं अन्य न्यायाधीशों के द्वारा निर्माणाधीन न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। समारोह में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, न्यायाधीश परिवार न्यायालय बालोद श्री योगेश पारीक, प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री किरण कुमार जांगड़े, द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमती श्वेता उपाध्याय गौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्ठ श्रेणी कु. माधुरी मरकाम, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी श्रीमती हीरा सिन्हा, अतिरिक्त प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी सागर चन्द्राकर सहित जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अजय साहू, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, एडीशनल एसपी मोनिका ठाकुर, एसडीएम श्री सुरेश साहू एवं अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments