महतारी वंदन योजना में जिले के 52 हज़ार हितग्राहियों को लगभग 48 करोड़ की राशि अंतरित

महतारी वंदन योजना में जिले के 52 हज़ार हितग्राहियों को लगभग 48 करोड़ की राशि अंतरित

सुकमा :छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री (छ.ग.शासन) एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के मुख्य अतिथ्य में सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा अर्चना कर किया गया। शबरी ऑडिटोरियम सुकमा में आयोजित महतारी सम्मान कार्यक्रम में जनादेश परब के सुअवसर पर जिले के महतारी वंदन योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मानित किया गया तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती सभी हितग्राहियों को प्रदान किया गया। विष्णु की पाती पाकर महिलाओं और अन्य हितग्राहियों ने अपनी खुशी जाहिर की। 

 कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के 46 हितग्राहियों को प्रभारी मंत्री कश्यप के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। योजना के अंतर्गत जिले के 52 हज़ार 200 माताओं बहनों को 10 किश्त में लगभग 48 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है।  इसी प्रकार कृषि विभाग के 10 हितग्राहियों को बीज वितरण, वनाधिकार प्रमाण पत्र वितरण  और जाति प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने अपने संदेश में कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप राज्य में माताओं-बहनों के आत्म सम्मान को बढ़ाने और स्वावलंबन के लिए यह महत्वपूर्ण योजना लाई गई है। जब हम माताओं-बहनों के खाते में राशि भेजते हैं, तो हमें गौरव की अनुभूति होती है। मुझे खुशी है कि सभी माता-बहनें अपनी मर्जी से इस राशि का उपयोग कर रही हैं। कहीं कोई बहन अपने परिवार की रोजमर्रा की जरूरतों, परिवार के पोषण और स्वास्थ्य के लिए इस राशि का उपयोग कर रही हैं, तो कहीं कोई माता अपने बच्चों की पढ़ाई में इसे खर्च कर रही हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही अनेक माताओं-बहनों ने इस राशि से स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ किया है। आप सभी लोगों की भागीदारी के साथ प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसी तरह से आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना से ग़रीब वर्ग के लोगों को राहत मिल रही है।मंत्री कश्यप ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।उन्होंने हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वनाधिकार पत्र एवं कृषि सामग्री का वितरण किया। कार्य के समापन अवसर पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में मोमेंटो भेंट किया। कार्यक्रम में डीएफओ अशोक कुमार पटेल, अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर, जनप्रतिनिधि  धनीराम बारसे, संजय शुक्ला, नूपुर वैदिक,  नुपुर वैदिक, पी. विजय, कोरसा सून्नू, विश्वराज चौहान, संजय सोढ़ी, हुंगाराम मरकाम,अरूण सिंह भदौरिया, सोयम मूका,  बलीराम नायक, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, श्रीमती कोसी ठाकुर, श्रीमती राधा नायक, श्रीमती पुष्पलता भदौरिया, प्रदीप शुक्ला, लीलाधर राठी, दिलीप पेद्दी, श्रीमती पोदिये मडकम, श्रीमती सोडी मंगली, श्रीमती सोडी मंगी,आर.मुरली सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में महतारी वंदन की हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments