डोंगरगढ़ : जिला के सांसद संतोष पांडे को ग्राम पंचायत कन्हारगांव के सरपंच प्रति. गंगाधर साहू के द्वारा मिलकर जर्जर मुख्य सड़क को निर्माण के लिए जल्द राशि स्वीकृति कराने की मांग की गई है। जिसमें सांसद द्वारा आस्वासन दिया गया है कि इस मार्ग को आने वाले बजट में शामिल किया जायेगा और जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग का कार्य शुरू किया जा सके। सरपंच प्रति. गंगाधर साहू ने बताया कि ग्राम कन्हारगांव से डोंगरगढ़ मार्ग में ग्राम लतमर्रा, लोहझरी, संडीडीह ग्रामों की आवागमन इसी मार्ग से होता है, जो कि चारों गांव की जनसंख्या करीब 4,000 है, जो की चारों गांव की ब्लॉक मुख्यालय में आवागमन का सीधा मार्ग यही है। इस मार्ग के बीच-बीच में कच्चा सड़क है व इस मार्ग में 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत सड़क डामरीकरन हो चुका है।
इस सड़क की स्थिति यह है कि कन्हारगांव से दो किलोमीटर पक्का सड़क फिर ग्राम-लतमर्रा तक सिर्फ 500 मीटर कच्चा सड़क, लतमर्रा से संडीडीह तक फिर पक्का, फिर संडीडीह से करवारी तक 2 किमी कच्ची सड़क और फिर करवारी से डोंगरगढ़ तक डामरीकरन सड़क बन चुका हैं। कन्हारगांव से डोंगरगढ़ में करीब-करीब 2 से 3 किमी सड़क ही अधूरा बचा हुआ है, जो कि कई बार इस सड़क के लिए ग्रामवासी गुहार लगा चुके हैं, परंतु इस सड़क की मांग आज तक पूरा नहीं हुआ हैं। उक्त मार्ग के जर्जर होने से आसपास के ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Comments