गांजा व शराब की अवैध बिक्री पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, दो नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

गांजा व शराब की अवैध बिक्री पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, दो नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग :  मोहन नगर थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांजा और शराब बेचने वाले दो नाबालिग सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।आरोपियों से कुल 16.782 किलोग्राम गांजा कीमती करीब 1,20,000 रूपये एवं बिक्री की नगदी रकम 68200 रूपये और  150 पौवा देशी मदिरा कीमती करीब 15,120 एवं बिकी की नगदी रकम 15,820 रूपये जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार  दिनांक 23.12.2024 को मुखबिर से सूचना पर घटना स्थल मेश्राम भवन नयापारा तितुरडीह में मामले के आरोपी सुमन बारले पति शैलेन्द्र पाण्डेय उम्र 22 साल साकिन तितुरडीह नयापारा 2. शैलेन्द्र पाण्डेय पिता राधेकृष्ण पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी सिंधिया नगर दुर्ग व दो अपचारी बालक से 16.782 किलोग्राम गांजा कीमती 1,20,000 रूपये को मुखबीर के बताये हुए स्थान से बोरी के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखकर विक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश में खडे मिले। जिसे घेरांबंदी कर पकडा गया तथा 1. आरोपी रामबाई बारले पति स्व छोटे लाल बारले 2. दीपाली बारले पिता संतोष बारले उम्र 19 साल साकिनान वार्ड नंबर 22 तितुरडीह दुर्ग के कब्जे से कुल 150 पौवा देशी शराब कुल 27 बल्क लीटर कीमती 15120 रूपये तथा बिक्री से प्राप्त नगदी रकम 15820 रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 30940 रूपये को आरोपीगण से गवाहो के समक्ष जब्त किया गया।

दोनो ही प्रकरणो के आरोपीयो से पुछताछ किया गया जो आपस में मिलकर अवैध रूप से गांजा एवं शराब की बिक्री करना स्वीकार किये। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 20 (ख) 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट एवं 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया। अपराध में संलिप्त आरोपियों का फारवर्ड लिंक, बैंक लिंक पता किया जा रहा है। फायनेंशियल इन्वेस्टीगेशन की जा रही है आरोपीयो के बैंक अकाउंट खंगाला जा रहा है। अवैध मादक पदार्थ से धन लाभ अर्जित कर आरोपीया द्वारा बनाये मकान की जानकारी लेकर सीज करने की कार्यवाही एवं मादक पदार्थ विक्री कर प्राप्त रकम से जेवर, वाहन एक्टीवा, बुलेट खरीदने आरोपीयो द्वारा बताने पर विधिवत जप्ती कार्यवाही की गई है। आरोपियों के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध पंजीचद्ध कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इसी क्रम में दिनांक 23.12.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि आम जगहो पर शराब सेवन कर शराबियो के द्वारा हुडदंग किया जा रहा है जिस पर अलग अलग जगहो मे जाकर आम जगह पर अवैध रूप से शराब सेवन करते एवं हुडदंग करते पाये गये कुल 22 लोगो पर थाना मोहन नगर में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्क कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार गांजा व्यापारी

  1. सुमन बारले पति शैलेन्द्र पाण्डेय उम्र 22 साल निवासी तितुरडीह नयापारा
  2. शैलेन्द्र पाण्डेय पिता राधेकृष्ण पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी सिंधिया नगर दुर्ग
  3.  रामबाई बारले पति स्व छोटे लाल बारले
  4.  दीपाली बारले पिता संतोष बारले उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 22 तितुरडीह दुर्ग
  5. दो अपचारी (नाबालिग) बालक






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments