छत्तीसगढ़ : 169 सहायक शिक्षकों को मिली पदोन्नति

छत्तीसगढ़ : 169 सहायक शिक्षकों को मिली पदोन्नति

 बिलासपुर :  शिक्षा विभाग ने सोमवार को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति के लिए सहायक शिक्षक नियमित और एल.बी. के लिए ओपन काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर निष्पक्ष काउंसलिंग हेतु संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू की अध्यक्षता में काउंसलिंग दयालबंद के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में हुई। शाम 7 बजे तक हुई काउंसलिंग के पश्चात 169 सहायक शिक्षकों को पदोन्नति दी गई।

काउंसलिंग सुबह 12 बजे शुरू हुई, जिसमें दिव्यांग और महिला शिक्षकों को पहले बुलाने का नियम था, और फिर पुरुष शिक्षकों को। पहली पाली में शिक्षक विहीन स्कूलों के लिए हुई काउंसलिंग में नियमों का पालन किया गया, लेकिन दोपहर बाद काउंसलिंग में सीरियल वाइस सूची का पालन नहीं किया गया। इसके बजाय बीच-बीच में शिक्षकों को बुलाकर काउंसलिंग की गई, जिससे गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने हंगामा किया। काउंसलिंग के दौरान कुछ पुरुष शिक्षकों पर दबाव डाला गया कि वे शिक्षक विहीन स्कूलों में पदस्थापित हों, जिससे असंतोष बढ़ा। काउंसलिंग के अंत में, शाम 7 बजे तक प्रक्रिया चलती रही। हालांकि, अधिकांश शिक्षकों को उनकी मनचाही स्कूलों में पदोन्नति मिल गई, लेकिन जिनको पसंदीदा स्कूलों में जगह नहीं मिली, उन्होंने असहमति जताई।

हंगामे के बाद संयुक्त कलेक्टर ने बंद कराया दरवाजा

शिक्षा विभाग में इससे पहले भी पदोन्नति काउंसलिंग के दौरान करोड़ों रूपए का लेनदेन के आरोप में बिलासपुर सहित 4 संभाग के संयुक्त संचालक और दर्जनभर अधिकारियों को निलंबित किया गया था। इस बार काउंसलिंग में गड़बड़ी न हो, इसलिए निगरानी के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू को भेजा था। काउंसलिंग के दौरान गड़बड़ी पर शिक्षकों ने आपत्ति जताई। इसके बाद संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू ने जिस कमरे में काउंसलिंग कराई जा रही थी, जहां सभी शिक्षक बैठे थे, उस कमरे का दरवाजा बंद करके रात तक काउंसलिंग कराई।

14 शिक्षक विहीन, 47 एकल शिक्षक सहित 186 स्कूल का चस्पा किया लिस्ट

काउंसलिंग से पहले खाली स्कूलों की जानकारी शिक्षकों को दी जानी थी। इसके अलावा, जहां काउंसलिंग होना है, वहां दीवार पर इसे चस्पा करना था। लेकिन शिक्षा विभाग के अफसरों ने काउंसलिंग शुरू होने के बाद दीवार पर लिस्ट चस्पा की। इसमें 14 शिक्षक विहीन, 47 एकल शिक्षक, 58 आवश्यकता वाले स्कूल सहित 186 स्कूलों का लिस्ट जारी किया गया। इसमें ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों ने पदोन्नति काउंसलिंग में सहमति दी। अब एक सप्ताह के भीतर चयनित स्कूलों में ज्वाइनिंग देनी है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments