भोपाल में दो पक्षों में पथराव, तलवारें लहराईं,बुलानी पड़ी फोर्स

भोपाल में दो पक्षों में पथराव, तलवारें लहराईं,बुलानी पड़ी फोर्स

 भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई। खुलेआम सड़कों पर तलवारें भी लहराई गईं। दो गुटों की झड़प में आधा दर्जन से  अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। 

दो दिन पहले आया था मारपीट का मामला

भोपाल के जहांगीराबाद में दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। उसके बाद से ही विवाद की स्थिति बनी है। पथराव की खबर लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में तब्दील किया गया है। हालात अब नियंत्रण में हैं।

शख्स ने सरदार पर किया हमला

मामला दो दिन पहले यानी 22 दिसंबर की शाम का है, जब एक विशेष समुदाय का शख्स तेज गति से गाड़ी लेकर सरदारों की गली से निकल रहा था। सरदारों से झड़प के दौरान शख्स ने सब्जी के ठेले से एक छोटी लकड़ी निकालकर हमला कर दिया। इस मामले में FIR दर्ज हुई और अब आरोपी शख्स जेल में है।

आज हुई जमकर पत्थरबाजी

बता दें कि जहांगीराबाद इलाके में इस जगह पुरानी गल्ला मंडी है, जहां पर सिख और विशेष समुदाय के लोग बहुत आयात में रहते हैं। दो दिन की लड़ाई के बाद आज सुबह सिख समुदाय के लोग इकट्ठे हुए और विशेष समुदाय के एक शख्स पर हमला बोल दिया। इस दौरान घरों पर पत्थरों और तलवारबाजी भी की गई। 

वहीं, अब पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर रही है। सीसीटीवी के जरिए तलवारबाजी और पथराव करने वाले लोगों को ढूंढ रही है। पुलिस ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments