बिलासपुर : केंद्रीय आवासन और शहरी विकास राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू के प्रयासों से क्षेत्र को 35 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत वाली कुल 14 सड़कों के निर्माण की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत करोड़ों की लागत से क्षेत्र के विभिन्न गांवों तक 51.5 किलोमीटर लंबी सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।
मिली सड़कों के निर्माण की स्वीकृति
गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यमंत्री ने पिछले दिनों ही क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए प्रयास किए थे जिसके फलस्वरुप पीएम जनमन योजना के अंतर्गत कुल 44.5 किलोमीटर लंबाई की 12 सडक़ों का निर्माण स्वीकृत हुआ है तथा 7.35 किलोमीटर लंबाई की दो अन्य सडक़ों का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।
ये सभी निर्माण कार्य बिलासपुर लोकसभा के कोटा, लोरमी तथा तखतपुर विकासखंड के अलग-अलग गांव में किए जाएंगे। इन सडक़ों का निर्माण हो जाने से 30 से भी अधिक गांव के रहवासियों को सीधा लाभ मिलेगा और उनके आने- जाने के लिए सड़क सुविधाएं मजबूत होंगी।
प्रस्तावित सड़कें
Comments