भिलाई : भाजपा के भिलाई स्थित दफ्तर में गौरीशंकर अग्रवाल चुनाव अधिकारी, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व विस प्रेमप्रकाश पाण्डेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष महेश वर्मा मौजूद थे। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव अधिकारी दावेदारों व उनके समर्थकों से मिलते रहे। करीब 62 ने दावेदारी की। दावेदारी करने वालों में से 3 या 5 का पैनल तैयार कर प्रदेश संगठन को भेजना है। बड़े नेताओं के लिए भी अब यह टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
यह है दावेदार
भाजपा भिलाई अध्यक्ष के लिए दावेदारों में भिलाई, जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, रामउपकार तिवारी, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, सत्येद्र सिंह, भूषण अग्रवाल, विजय जयसवाल, कन्हैया सोनी, जयशंकर चौधरी, भोजराज सिन्हा, ईश्वर सिंह ठाकुर, नटवर ताम्रकार, बसंत प्रधान, अनिल सोनी, पियूष मिश्रा, सीरीश अग्रवाल, प्रेमलाल साहू, राजू श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम देवांगन, प्रेमचंद देवांगन, प्रवीण पाण्डेय, अरविंद जैन, विजय सिंह, ललन मिश्रा, प्रवीण पाण्डेय, रविंद्र चौहान, जोगेंद्र शर्मा, बिजेंद्र सिंह शामिल है।
Comments