गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में समय सीमा क़ी बैठक में विभागीय कार्यो क़ी समीक्षा क़ी।उन्होंने राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर 2024 को जिले में विविध कार्यक्रमों का गरिमामय आयोजन के निर्देश दिए। सुशासन दिवस अंतर्गत सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सद्भावना दौड़, सफाई अभियान आदि कार्यक्रम होंगे। सद्भावना दौड़ का आयोजन प्रातः 6 बजे से गार्डन चौक बलौदाबाजार में होगा।कलेक्टर श्री सोनी ने सभी कार्यक्रमों के गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ को टी.बी.,कुष्ठ एवं मलेरिया मुक्त बनाने पूरा योगदान करने अधिकारियों -कर्मचारियों को निक्षय- निरामय छत्तीसगढ़ की शपथ दिलाई।
कलेक्टर ने आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव सहित त्यौहार एवं सामान्य दिवस में भी क़ानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को दिए। उन्होंने कहा कि सभी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें और किसी प्रकार की विवाद या मामला के बढ़ने से पहले ही उसका निराकण कर लिया जाए। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के आरक्षण की कार्यवाही निर्धारित समय -सीमा में पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति के मालिकों को कानूनी कार्ड देने हेतु लक्ष्य के अनुसार शेष संपत्ति का सत्यापन शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीपीग्राम, पीजीएन, मुख्यमंत्री जनदर्शन,ई -समाधान,कलेक्टर जानदर्शन अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करते हुए ऑनलाइन पोर्टल में अपडेट करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, सहकार से समृद्धि, प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना, पीएम जनमन योजना सहित विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यो के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल,सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सुश्री दीप्ति गौते सहित एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Comments