गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :दिनांक 23.12.2024 को रात्रि 09:00 बजे लगभग सूचना मिली कि *ग्राम लाहोद के पास एक बलकर वाहन CG07 BK7555 एक्सीडेंट होकर पलट गया है, जिसमें बलकर वाहन का चालक बहुत बुरी तरीके से अंदर फंस गया है। जिसे हाइवे पेट्रोलिंग प्रभारी टीका राम ध्रुव , प्रधान आरक्षक महेश्वर वर्मा ,आरक्षक अशोक घृतलहरे ,महेश निषाद इसके अलावा सूचना पर थाना लवन पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पहुंचा। घटना स्थल पहुंचने पुलिस टीम ने देखा कि वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर बहुत बुरी तरीके से फंस गया है, उसके लिए एक-एक पल बहुत ही कीमती था तथा किसी भी अनहोनी से बचने के लिए उक्त वाहन चालक को तत्काल बाहर निकालना अत्यंत आवश्यकता था।हाइवे पेट्रोलिंग के अलावा इस बीच *पुलिस टीम लवन से शामिल प्रधान आरक्षक धनंजय यादव, अजय अंचल, आरक्षक प्रवीण यादव, मोहन राय, भूपेंद्र गुप्ता एवं हाईवे पेट्रोलिंग की टीम* द्वारा अत्यंत सूझबूझ एवं साहस का परिचय देते हुए तत्परतापूर्वक बलकर वाहन अंदर फंसे वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया एवं तत्काल उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। वर्तमान में वाहन चालक की स्थिति बेहतर है।
Comments