प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम योजनाओं के बारे में जानने का सार्थक पहल  : महेन्द्र साहू

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम योजनाओं के बारे में जानने का सार्थक पहल : महेन्द्र साहू

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद पंचायत पलारी के ग्राम पंचायत वटगन एवं बलौदी में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी स्टाल लगाकर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी बताते हुये प्राप्त आवेदनों पर आम जनता के समस्याओं का निराकरण किये । शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुये पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पलारी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष संडी महेन्द्र साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी देते हुये कहा प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, महतारी वंदन योजना, 21 क्विंटल 3100 रु की दर से धान खरीदी जैसी योजना लोगों के आम जीवन में संजीवनी बूटी का काम कर रही है । उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा आम जनता द्वारा दिये आवेदन फाइलों में दबकर ना रह जाये उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें ।

कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश साहू एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर सरपंच वटगन कुमारी वर्मा, सरपंच बलौदी गायत्री कन्नौजे, जनपद सदस्य भागीरथी बघेल, जयभारत कन्नौजे, मुकेश साहू, मनोहर चंद्राकर, पंचराम वर्मा, बलदू वर्मा, प्रेमलाल वर्मा, रवि श्रीवास्तव, कुणाल सेन, ललिता धृतलहरे, एसडीओ एस के टंडन, सौम्या सोनी, रजनीकांत बंजारे, संत निर्मलकर, मंतराम वर्मा, धनेश्वर चंद्रवंशी, तेजराम प्रजापति, नरेन्द्र चंद्राकर सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments