गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल लाहोद, बलौदाबाजार मैं विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक तरीके से फूड फन फेस्ट 2024 स्वाद का आयोजन दिसंबर 23 तारीख सोमवार को किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में बीआर पटेल अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग बलौदाबाजार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए । अन्य गणमान्य व्यक्ति मैं संजय कुमार पांडे प्राचार्य अंबुजा विध्यपीठ रावन, बी.पी.सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता बलौदाबाजार, योगेश पोपट प्राचार्य डीडब्ल्यूपीएस भाटापारा, आनंद बंगाल प्राचार्य आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रावन, शशि कुमार प्राचार्य डीएवीएमएम सकरी, बेबी गिरिजा प्राचार्य जेएनवी लवन, जीतेंद्र दास प्राचार्य राजिम, संतोष कुमार प्राचार्य आधारशिला स्कूल भाटापारा ,केएम त्रिपाठी प्राचार्य आत्मानंद स्कूल लाहौद एवं पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन के ग्रंथपाल राजेंद्र सिका भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। स्कूल के निदेशक रमाकांत साहू और प्रिंसिपल जी.सी.दास ओर मैनेजर दिलीप साहू भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन बीआर पटेल ने किया और उन्होंने कहा कि इस फेस्ट से छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा । छात्रों ने छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, जापान, इटली नेपाल या कई अन्य देशों के व्यंजन तैयार किए।
प्रिंसिपल जीसी दास ने कहा कि यह फेस्ट 360 डिग्री समग्र विकास करेगा, छात्रों, अभिभावकों और अन्य गणमान्य लोगों ने इस फेस्ट का आनंद लिया और विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया। उसके साथ स्टूडेंट्स द्वारा साइंस मॉडल एंड सेल्फी जोन का आयोजित किया गया । अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल लाहौद के छात्रों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक कर्मा लोक नृत्य, सुआ नृत्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों को अपने और आकर्षित करके सभी दर्शकों का मन मोह लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय लवन के राजेंद्र सिका द्वारा इस कार्यक्रम में छात्र और छात्राएं के लिए मनमोहक क्विज सामान्य ज्ञान तथा कई सुमधुर गीतों की प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम का संचालन सुधांशु शेखर तराई पीजीटी इकोनॉमिक्स, प्रियंका दास पीजीटी इंग्लिश, मोनिका दुबे PRT इंग्लिश द्वारा किया गया। उक्त आयोजन ने यह साबित किया कि अगर विद्यार्थियों को मौका दिया जाए और उन पर भरोसा किया जाए तो वह कुछ भी संभव कर सकते हैं । नई शिक्षा नीति के अनुपालन में यह आयोजन मिल का पत्थर साबित हुआ है।
Comments