परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जयंती पर अटल परिसर भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य देश में अच्छे शासन ( गुड गवर्नेंश)की भावना को प्रोत्साहित करना और जनता को सरकार के प्रति अधिक जागरूक बनाना है। अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष ख़ोमन चंद्राकर,उपाध्यक्ष दिनेश रिंकू सचदेव,पार्षद श्रीमती भारती चुन्नी सोनी, श्रीमती चित्ररेखा ध्रुव, श्रीमती मीना चंद्राकर,श्री मती रजनी लहरें एवं श्रीमती लीना दुबे समाजसेविका, पूर्व पार्षद श्रीमती देवशीर सिन्हा,राकेश शर्मा, रमेश जायसवाल, सरवर खान उपस्थित रहे। "सुशासन दिवस" के अवसर पर नगर पंचायत छुरा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और निकाय के सीएमओ व सभी अधिकारी/ कर्मचारी अटल के विचारों को आत्मसात करते हुए राज्यहित में कार्य करने का संकल्प लिए। इस उपलक्ष्य में सी टी सी 2023 में चयनित सार्वजनिक शौचालय छुरा के केयरटेकर को देखभाल में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान किया गया। और नमस्ते भारत के तहत सफ़ाई मित्र सुरक्षा कर्मचारियों को पी पी ई कीट वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल सिंह मरकाम,लेखापाल जितेंद्र पाटकर,सहायक राजस्व निरीक्षक रामाधार यादव, धनेश्वर नाग,मनोज दुबे,नामेश साहू,दीपक साहू,परमेश्वर सिंहा, कमलेश्वर सिन्हा, रमेश निर्मलकर, मेघराज यादव,दाऊलाल, वेदप्रकाश, रामलाल, उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम का संचालन मिथलेश सिन्हा ने किया।
Comments