बेलर में मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेलर में मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :ग्राम पंचायत बेलर में ग्राम पंचायत बेलर के सरपंच डॉक्टर टायल साहू एवं सचिव संघ के अध्यक्ष एवं परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष प्रवीण साहू के द्वारा मितानिन आंगनबाड़ी सहायिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

जिसमें मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका के जन हितैषी कार्यों को अतिथियों ने सराहा उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य कोरोना काल ,टीकाकरण ,सुपोषण ,बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा, जच्चा बच्चा की सुरक्षा,सुरक्षित प्रसव , सभी प्रकार के शासन से प्राप्त कार्यों को भलीभांति जमीन पर उतारने का कार्य वंदनीय है इन कार्यों का बखान अतिथियों द्वारा किया गया ।

  जिसमें ग्राम बेलर,घोघरा ,गनियारी , पतोरा, परसदा कला, खुडसा, पतोरी के समस्त मितानिन दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका दीदियों का श्रीफल , साड़ी साल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर पुष्पा जगन्नाथ साहू,अथिति नेमीचंद देवांगन जनपद सदस्य ,सरपंच बेलर डॉक्टर टायल राम साहू , सरपंच गनियारी लक्ष्मी याद राम सिन्हा, सरपंच ग्राम पंचायत परसदा कला ,सरपंच पतोरा अमरीका ऊदे राम साहू, हेमलता साहू सुपरवाइजर ,धनेश्वरी साहू उपसरपंच बेलर,याद राम सिन्हा,मोहन निषाद ,प्रवीण साहू जिलाध्यक्ष सचिव संघ व परिक्षेत्र अध्यक्ष बेलर,जितेंद्र साहू,रवि साहू,सौरभ साहू,घनश्याम ध्रुव, तारण दास, पंच राजन साहू, पंच चरण यादव , दुर्गा साहू,फ़त्तेलाल साहू, डिगेश गुप्ता,विकास साहू,अमन महाराज,मितानिन एस पी एस सेविका सोनी,मितानिन एम टी सरोज साहू, रामहीन सिन्हा,गणेशिया साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डामिन साहू,अंजली तिवारी, केवरा ध्रुव,मीना ध्रुव,वीना रात्रै,देवकी ध्रुव,सुखबती साहू, पंच गजेंद्र साहू, पोखराज साहू, ख़ेमन साहू,अरुण साहू,मनीराम साहू सचिव ,यशवंत साहू सचिव,विवेक साहू,कैलाश साहू,कुलदीप सिन्हा,प्यारेलाल साहू,मानसिंह साहू, दाऊ लाल साहू, जोहत राम साहू, बालिकराम साहू शाला विकास समिति अध्यक्ष परसदा, कृष्णा यादव , अभयराम साहू,भारत विश्वकर्मा, परमेश्वर साहू,संजू सेन, धन्नु साहू,भुनेश्वर साहू,सेवक साहू आदि उपस्थित रहे ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments