राजधानी के कई हिस्सों में  झमाझम बारिश

राजधानी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई। नोएडा के कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। इसके अलावा एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी बूंदाबांदी हुई है। बारिश और ओले पड़ने से दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

रात ढाई बजे से सुबह साढ़े पांच बजे के बीच दिल्ली में 1.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई और इसके बाद से सुबह साढ़े आठ बजे तक 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। पालम मौसम केंद्र में 11.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड में 6.8 मिमी और पूसा में 5.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड

मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को बारिश के साथ आंधी की भविष्यवाणी की है। स्थानीय निवासी दीपक पांडे ने कहा कि मौसम अच्छा हो गया है और कश्मीर जैसा महसूस हो रहा है। मौसम इतना सुहावना हो गया है और कोई भी इसमें यात्रा कर सकता है। ठंड है, लेकिन बारिश से प्रदूषण का स्तर कम हो गया है। वहीं, रमन कुशवाहा ने कहा कि बहुत ठंड है। हल्की बारिश हुई है लेकिन इस मौसम में स्थानों पर जाना अच्छा है। प्रदूषण भी कम हुआ है। 

दिल्ली में आज और कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज शाम या रात में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने के साथ आंधी और तेज़ हवाओं के साथ-साथ हल्का कोहरा छाने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि कल, 28 दिसंबर को भी राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

प्रदूषण से लोगों को नहीं मिली राहत

इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 7 बजे तक 371 एक्यूआई के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। आनंद विहार में AQI 398, IGI एयरपोर्ट (T3) में 340, आया नगर में 360, लोधी रोड में 345, ITO में 380, चांदनी चौक में 315 और पंजाबी बाग में 386 दर्ज किया गया।

बता दें कि दिल्ली के अलावा यूपी, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में आज सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भी बारिश हो सकती है। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments