डोंगरीडीह लवन मार्ग पर ट्रक पिकअप वाहन को लापरवाही पूर्वक ठोंका, ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार, घायल व्यक्ति हाइवे पेट्रोलिंग के मदद से पहुंचा लवन अस्पताल  

डोंगरीडीह लवन मार्ग पर ट्रक पिकअप वाहन को लापरवाही पूर्वक ठोंका, ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार, घायल व्यक्ति हाइवे पेट्रोलिंग के मदद से पहुंचा लवन अस्पताल  

 बलौदाबाजार : लवन और ग्राम डोंगरीडीह के बीच ट्रक लापरवाही पूर्वक , पिकअप वाहन को टोक दिया है दोनों गाड़ी रोड पर खड़ी रही सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग गाड़ी तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को तत्काल लवन अस्पताल लेकर पहुँचा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को  दुरुस्त किया ।आपको बताते चलें कि 26 -27 दिसम्बर के मध्य रात करीब 1बजकर 18 मिनट को हाइवे पेट्रोलिंग टीम प्रभारी टीका राम ध्रुव, प्रधान आरक्षक महेश्वर वर्मा ,आरक्षक महेश निषाद ,अशोक घृतलहरे,को सूचना मिलते ही टीम घटना स्थल पर कुछ मिनट में ही पहुँचकर मामले पर तुरंत मोर्चा सम्हाले ,पेट्रोलिंग टीम के बताए अनुसार   किसी को किसी प्रकार का गंभीर चोट नहीं आया है ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया है गाड़ी को हटवाने का प्रयास रात में ही किये गए हैं।पेट्रोलिंग टीम के प्रयास एवं त्वरित सहयोग से फिर किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचने में आसानी हुई है।गौरतलब हो कि हाइवे पेट्रोलिंग के टीम लगातार घायल लोगों की जान बचाने में लगातार मानवता का मिसाल पेश करते हुए आ रहे हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments