पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल,38 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल,38 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार में आगामी चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया गया है. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने 38 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है. इसमें 5 सहायक उप निरीक्षक और 33 प्रधान आरक्षक शामिल हैं. बलौदा बाजार जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आगामी चुनाव की तैयारियों के बीच शांति प्रिय तरीके से चुनाव कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत 38 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण जिला स्तर पर किया गया है.

SP ने दिए ये निर्देश...

जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. फेरबदल में 5 सहायक उप निरीक्षक (ASI) और 33 प्रधान आरक्षकों (Head Constables) को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. चुनाव के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है ताकि प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे. पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस स्थानांतरण का उद्देश्य संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता सुनिश्चित करना और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है.

ये रही लिस्ट

Transfer List Police Department: बालौदा बाजार में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

 बालौदा बाजार में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

Transfer List Police Department: बालौदा बाजार में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

बालौदा बाजार में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

कोतवाली थाने से सर्वाधिक तबादला

इस तबादला सूची में सिटी कोतवाली बलौदा बाजार से 7 प्रधान आरक्षकों का दूसरे जगह पर तबादला किया गया है. इसमें संजय सिंह ठाकुर को लवन, बृजपाल सिंह कंवर को भाटापारा ग्रामीण, उत्तम चतुर्वेदी को हथबंद, अमोल सिंह कंवर को गिधौरी, देवेंद्र देवांगन को पुलिस चौकी गिरौदपुरी, संजय बंजारे को पुलिस चौकी बया, कृष्ण कुमार बरेठ को यातायात शाखा भेजा गया है.

चुनावी तैयारियों पर जोर

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखकर यह फेरबदल किया गया है ताकि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. साथ ही इस कदम को उठाए जाने का एक उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करना और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को संपन्न करना है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments