चाय दुकान पर विवाद: पुलिस आरक्षक को एक युवक को थप्पड़ मारना पड़ा भारी,जाने क्या है पूरा मामला

चाय दुकान पर विवाद: पुलिस आरक्षक को एक युवक को थप्पड़ मारना पड़ा भारी,जाने क्या है पूरा मामला

अंबिकापुर: अंबिकापुर में एक पुलिस आरक्षक को एक युवक को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। गुस्साए युवक के साथी व लोगों ने पुलिस आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरक्षक के द्वारा पास खड़े एक युवक को चांटा जड़ते नजर आ रहा है।

दरअसल पूरा मामला सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है जहां बीती शाम बनारस रोड स्थित एक चाय दुकान के पास कुछ युवक आपस में खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस आरक्षक राकेश यादव चाय दुकान के पीछे से आकर एक युवक पर थप्पड़ की बरसात कर देता है पास खड़े लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो गई थी, जिसके बाद पीड़ित युवक के दोस्तों के द्वारा आरक्षक के साथ जमकर मारपीट की गई और लोगों ने आरक्षक पर जमकर हाथ साफ किया।

इस बीच आसपास मौजूद बचाव कर मामले को शांत कराया गया। इधर आरक्षक ने गांधीनगर थाने में अपने साथ हुई  मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है, जबकि वायरल हो रहे  वीडियो में आरक्षक पहले झापड़ मारते नजर आ रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस आरक्षक ने अपने साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है, जिसकी गांधीनगर पुलिस जांच कर रही है। मगर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो कुछ और ही हकीकत बयां कर रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments