परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम रसेला में सभी ग्रामवासियों के सहयोग से दो दिवसीय मड़ाई मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां अंचल के लोग भारी संख्या मेला देखने पहुंचे। वहीं छत्तीसगढ़ के मड़ाई मेला में गांव और आसपास से पहुंचे सभी देवी-देवताओं का परंपरा के अनुसार पुजा अर्चना कर मड़ाई मेला कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मड़ाई मेला कार्यक्रम के समापन के अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव भी पहुंचे,जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया वहीं मंच को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ये मड़ाई मेला का आयोजन हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति का शुरू से विशेष भाग रहा है। और आज भी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग अंचल में इसे अपने क्षेत्र के परंपरा के अनुसार लोग मनाते हैं। इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र और गांव के लोगों में एक परस्पर भाई चारा के साथ एकता देखने को मिलता है। वहीं गांव के परिवारों से जुड़े सभी लोगों को इस अवसर पर पहुंच कर अपने परिवार अपने संबंधियों से मेल-जोल का एक अच्छा अवसर भी मिलता है। वहीं विधायक ने खुद मड़ाई मेला का लुत्फ उठाया और इस आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं इस अवसर पर पहुंचे सभी लोगों के लिए रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। वहीं इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव के साथ क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ट नागरिकों के साथ अंचल के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments