इनडियन ऑटो इंडस्ट्री के महाकुंभ कहे जाने वाले Auto Expo के आयोजन में अब चंद दिन ही बचे हैं। 2025 Bharat Mobility Global Expo के नाम से हो रहे इस इवेंट में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिगग्ज अपने कॉन्सेप्ट, इनोवेशन और नए प्रोडक्ट्स को पेश करेंगे।
हम आपके लिए उन प्रबल दावेदारों की डिटेल लेकर आए हैं, जो भारतीय बाजार में इस एक्सपो के जरिए नई छाप छोड़ने वाले हैं। लिस्ट में Mahidnra से लेकर Tata Motors तक का नाम शामिल है। आइए, 2025 Auto Expo को लेकर इनकी तैयारियों पर एक नजर डालते हैं।
Tata Motors: हर साल की तरह इस बार के Auto Expo में भी टाटा मोटर्स कई प्रोडक्ट शोकस करने वाली है। इनमें से कुछ इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च भी किए जाएंगे। उम्मीद है कि इस बार Harrier EV से पर्दा उठेगा। नेक्सॉन ईवी वाले प्लेटफॉर्म पर निर्मित यह ई-एसयूवी प्रति चार्ज 400 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम हो सकती है।
हैरियर ईवी को अपने आईसीई सिब्लिंग से ही लिया गया डिजाइन और इंटीरियर मिलेगा। हालांकि, इलेक्ट्रिक कार के नाते इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को कई ईवी-स्पेसिफिक टच मिलने वाले हैं। इसके अलावा, कंपनी की ओर से Tata Safari EV और Tata Sierra EV को भी शोकेस किए जाने की उम्मीद है।
Mahindra: देश की पॉपुलर एसयूवी निर्माता भविष्य को में रखते हुए अब Electric Cars की ओर रुख कर रही है। इस कड़ी में महिंद्रा ने ईवी-डेटिकेटेड प्लेटफॉर्म INGLO पर आधारित दो प्रीमियम Electric SUVs से पर्दा उठाया है। XUV 9e और BE 6 के नाम से पेश की गई इन दोनों SUVs का आधिकारिक लॉन्च 2025 Auto Expo में होने की उम्मीद है।
ये दोनों ई-एसयूवी आम जनता को देखने के लिए भी वहां उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, XUV 700 पर आधारित एक EV भी पाइपलाइन में है। कंपनी के एक प्रमुख मॉडल के रूप में, इसका लक्ष्य भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी को कम्पीट करना होगा। इसे भी INGLO प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा।
Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के पास तमाम गाड़ियां हैं। हालांकि, ये अभी तक इंडियन मार्केट के अंदर कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं लॉन्च कर पाई है। इस कमी को जल्द ही पूरा करने के उद्देश्य से Maruti Suzuki की ओर से 2025 ऑटो एक्सपो में e-Vitara पेश की जाएगी। इसे दो बैटरी पैक और अधिकतम 550 KM की अनुमानित रेंज मिलने की उम्मीद है।
Mahindra: देश की पॉपुलर एसयूवी निर्माता भविष्य को ध्यान में रखते हुए अब Electric Cars की ओर रुख कर रही है। इस कड़ी में महिंद्रा ने ईवी-डेटिकेटेड प्लेटफॉर्म INGLO पर आधारित दो प्रीमियम Electric SUVs से पर्दा उठाया है। XUV 9e और BE 6 के नाम से पेश की गई इन दोनों SUVs का आधिकारिक लॉन्च 2025 Auto Expo में होने की उम्मीद है।
ये दोनों ई-एसयूवी आम जनता को देखने के लिए भी वहां उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, XUV 700 पर आधारित एक EV भी पाइपलाइन में है। कंपनी के एक प्रमुख मॉडल के रूप में, इसका लक्ष्य भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी को कम्पीट करना होगा। इसे भी INGLO प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा।
Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के पास तमाम गाड़ियां हैं। हालांकि, ये अभी तक इंडियन मार्केट के अंदर कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं लॉन्च कर पाई है। इस कमी को जल्द ही पूरा करने के उद्देश्य से Maruti Suzuki की ओर से 2025 ऑटो एक्सपो में e-Vitara पेश की जाएगी। इसे दो बैटरी पैक और अधिकतम 550 KM की अनुमानित रेंज मिलने की उम्मीद है।
Comments