केजरीवाल का BJP पर हमला, कहा जनता को भरोसा है, तो योजनाएं लागू करके दिखाऊंगा

केजरीवाल का BJP पर हमला, कहा जनता को भरोसा है, तो योजनाएं लागू करके दिखाऊंगा

अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी योजनाओं का बचाव करते हुए BJP पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमने घोषणा की थी कि हम महिला सम्मान योजना में हर महीने 2100 रुपये देंगे. कैबिनेट ने 1000 देने की योजना पास की थी. दूसरी योजना थी बुजुर्गों को फ्री में इलाज देंगे. इन दोनों योजनाओं से BJP की नींद उड़ गई, उनको लग गया कि चुनाव हार गए. केजरीवाल ने कहा कि BJP ने पहले गुंडे भेजकर कैम्प हटाने की कोशिश की और अब जांच के आदेश देंगे, किस बात की जांच करेंगे. आज उनके इस कदम ने दिखाया कि बीजेपी का चुनाव लड़ने का एकमात्र लक्ष्य है महिला सम्मान योजना, बुजुर्गों की स्वास्थ्य योजना, फ्री बिजली और पानी सब बैन करना.

उन्होंने कहा “आज बीजेपी ने एक हिंट दिया कि वो अगर जीत गए तो सारी योजना बंद करा देंगे, दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर आपने बीजेपी को वोट दिया तो दिल्ली में रह नहीं सकते,”

बीजेपी बांट रहे पैसे

हम इस योजना में कुछ भी नहीं कर रहे हैं और बीजेपी वाले खुल्ले में पैसा बांट रहे हैं. मैं बिजली, पानी और बस सेवाओं को मुक्त करना चाहता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. आपको केजीरिवाल पर भरोसा है तो मैं ये दोनों योजनाओं को भी लागू करके दिखाऊंगा.

बीजेपी कांग्रेस मिलकर आप को हराना चाहती

केजरीवाल ने कांग्रेस की शिकायत पर कहा कि बीजेपी को हिम्मत नहीं हुई कि उसने कांग्रेस से शिकायत करवाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर हमें हराना चाहते हैं. देश उनकी बपौती है, इसलिए उन्हें रोकना चाहिए.

 बीजेपी  योजना बंद करना चाहती है

बीजेपी पूरी तरह से घबरा गई है, उसने अपने गुंडे भेजकर हमारे कैंप को उखाड़ने की कोशिश की, और आज फर्जी जांच के आदेश दिए गए हैं, जो जांच के नाम पर इन योजनाओं को रोकना चाहते हैं.

बीजेपी ने आज घोषणा की कि अगर आप वोट देंगे तो महिला सम्मान योजना को लागू नहीं होने देंगे, साथ ही बिजली, सफर, पानी, मोहल्ला क्लीनिक और फ्री शिक्षा को बंद कर देंगे. इससे पता चलता है कि वह भयभीत है.

भगवान मेरे साथ-केजरीवाल

आखिर में केजरीवाल ने कहा, “भगवान मेरे साथ है, इनकी चल जाए तो दिल्ली वालों को बर्बाद कर देंगे.”उन्होंने दिल्लीवासियों से कहा, “खूब रजिस्ट्रेशन करो, AAP को जिताओ. मैं दिखाऊंगा कि कैसे ये योजनाएं नष्ट कर देंगे.”

उनका कहना था कि आप लोगों के लिए जेल जा सकते हैं, लेकिन मैं इन योजनाओं को लागू करके दिखाऊंगा.

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments