नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज की बेहतरीन बल्लेबाजी ने बटोरा फैंस का प्यार...

नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज की बेहतरीन बल्लेबाजी ने बटोरा फैंस का प्यार...

भारत : के 21 वर्षीय खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगा दिया. नीतीश की ऐतिहासिक पारी से ना सिर्फ टीम इंडिया ने मैच में वापसी की बल्कि वो एक अच्छी स्थिति में भी आ गई है।

वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच हुई 127 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप के चलते भारतीय टीम ने मैच में पकड़ बनाए रखी. सुंदर ने 50 रनों की पारी खेली. वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म के बाद नीतीश 105 रनों पर नाबाद हैं.नीतीश के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का यह पहला शतक रहा. लेकिन अगर मोहम्मद सिराज सूझबूझ से बैटिंग ना करते तो शायद नीतीश इतिहास ना रच पाते.

नीतीश ने किया सिराज को सलाम

दरअसल जब नीतीश 99 रनों पर थे और टीम इंडिया के 9 विकेट गिर चुके थे तब स्ट्राइक पर मोहम्मद सिराज थे. उन्होंने सूझबूझ के साथ पैट कमिंस का ओवर निकाला और अगले ओवर में नीतीश ने सेंचुरी पूरी कर ली. यही वजह है कि इस स्पेशल इनिंग के बाद नीतीश रेड्डी ने सिराज को सोशल मीडिया पर सलाम किया. उन्होंने लिखा कि उन्हें भी सिराज पर पूरा भरोसा है।

नीतीश की तो हर कोई तारीफ कर रहा है लेकिन सिराज के धैर्य को भी फैंस सलाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सिराज भी इस कदम के चलते खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी तुलना वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स तक से हो रही है।

सिराज की इस समझदारी भरी अप्रोच की तुलना सोशल मीडिया पर फैंस ने विवियन रिचर्ड्स से कर दी. फैंस ने सिराज की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'तो कमिंस ने वास्तव में सोचा कि जब उनका (सिराज) का पार्टनर 99 रनों पर नाबाद हो तो उन्हें सर 'विवियन डीएसपी सिराज रोड्स' के रुप में बचाव मिल सकता है?'

एक यूजर ने लिखा, 'राहुल द्रविड़ कभी भी इतने अच्छे नहीं थे, सर मोहम्मद विवियन रिचर्ड्स सिराज आपके लिए'. एक ने लिखा, 'डीएसपी सर विवियन मोहम्मद सिराज रिचर्ड्स'. एक अन्य यूजर ने इसके चलते रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'डीएसपी सिराज ने रोहित शर्मा से ज्यादा गेंदों का सामना किया है. बेहतर बल्लेबाज कौन है?'

कमिंस की वो तीन गेंदें, अटक गई थी फैंस की सांसें

8वें विकेट के लिए सुंदर और नीतीश के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई. 221 रनों पर भारत का सातवा विकेट गिरा था. फिर 348 रनों पर सुंदर 8वें विकेट के रुप में आउट हुए. उन्हें नाथन लॉयन ने आउट किया. इसके बाद गेंद थामी पैट कमिंस ने और सामने थे जसप्रीत बुमराह. भारतीय पारी का 114वां ओवर कमिंस ने डाला. बुमराह ने उनकी दो गेंदें तो अच्छे से खेली. लेकिन तीसरी गेंद पर वे आउट हो गए. टीम इंडिया के 9 विकेट 350 रनों पर गिर चुके थे।

अब क्रीज पर थे मोहम्मद सिराज. ओवर की तीन गेंदें बची थी. सामने नीतीश 99 रनों पर बैटिंग कर रहे थे. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फैंस की धड़कन बढ़ चुकी थी. सिराज से फैंस को किसी जादू की उम्मीद थी और उन्होंने वो ही किया. कमिंस की अगली तीनों गेंदें उन्होंने समझदारी से खेली और ओवर खत्म कर दिया. इसके बाद स्कॉट बौलेंड के अगले ओवर की चौथी गेंद पर चौथा जमकर नीतीश ने शतक पूरा किया।।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments