अवैध रेत,मुरम और गिट्टी परिवहन करते पकड़ा, खनिज विभाग के अधिकारी 21 वाहन सीज 6 लाख का लगा अर्थदंड...

अवैध रेत,मुरम और गिट्टी परिवहन करते पकड़ा, खनिज विभाग के अधिकारी 21 वाहन सीज 6 लाख का लगा अर्थदंड...

रायपुर। पिछले दो दिनों में बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत मुरूम और गिट्टी का अवैध परिवहन करते 21 वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाया है। वाहनों को संबंधित थानों मंदिरहसौद, खरोरा, माना, ऊपरवारा और विधानसभा थाने के सुपुर्द की गई है।

वाहनों के मालिक मुकेश कौशल, यशवंत देवांगन, रामायण भारती, खुमान बर्मन बेमेतरा, हंशु राम साहू सहसपुर, रिंकेश वैष्णव, प्रहलाद तिवारी कवर्धा, मुंगेली, रूपेंद्र यदु, टीकाराम यदु नकटा मंदिरहसौद, अजय पांडे, मनीष झा, सुजीत गुप्ता, भूपेश साहू रायपुर और बद्री चंद्रवंशी पंडरिया, दीपक राठी, रोशन जैन, रामकुमार साहू साजा, देवेंद्र साहू खैरागढ़ हैं। जिनके वाहनों से अवैध खनिज का परिवहन किया जा रहा था। इन जब्त वाहनों से लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी जमा कराया जाएगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments