वैवाहिक जीवन में नवरत्न अंगूठी पहनने से आत्मविश्वास के साथ बढ़ती है  मधुरता

वैवाहिक जीवन में नवरत्न अंगूठी पहनने से आत्मविश्वास के साथ बढ़ती है  मधुरता

ऐसा माना जाता है कि नवरत्न अंगूठी पहनने से आर्थिक लाभ होता है. इसके साथ ही अंगूठी पहनने से व्यक्ति पर ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी कम होता है. नवग्रह अंगूठी पहनने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और साहस और उत्साह में वृद्धि होती है. इससे व्यापार में अच्छा मुनाफा होता है. वैवाहिक जीवन में भी अंगूठी पहनने से मधुरता बढ़ती है. आत्मविश्वास भी बढ़ता है. साथ ही ग्रहों के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से भी राहत मिल सकती है. वहीं राजनीति, फिल्मी सितारे और कला क्षेत्र से जुड़े लोग भी इस अंगूठी को पहन सकते हैं.

हर ग्रह के लिए अलग-अलग रत्न

नवरत्न अंगूठी में 9 रत्न होते हैं और ये 9 रत्न नौ ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनमें सूर्य के लिए माणिक या माणिक, चंद्रमा के लिए मोती, मंगल के लिए मूंगा, बुध के लिए पन्ना, बृहस्पति के लिए पुखराज, शुक्र के लिए हीरा, शनि के लिए नीलम, राहु के लिए गोमेद और केतु के लिए आईकेट शामिल हैं.

इस विधि से धारण करें

नवरत्न अंगूठी में सभी नौ रत्न समान वजन के होने चाहिए. साथ ही इसे सूर्योदय के 1 घंटे के भीतर ही धारण करना चाहिए. वहीं, किसी भी महीने के शुक्रवार या रविवार को अजवलिया में इसे पहनना सबसे अच्छा माना जाता है. अंगूठी सोने की धातु में पहननी चाहिए. लेकिन नवरत्न अंगूठी पहनने से पहले एक बार विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें.

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News