एनएसएस कैंप जारा में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

एनएसएस कैंप जारा में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :स्वामी आत्मानंद उच्च•मा• वि• रोहाँसी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 26/12/2024 से 01/01/2025 किया जा रहा है जिसमें आज तृतीय दिवस बौद्धिक परिचर्चा में कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोहासी स्कूल शाला विकास समिति अध्यक्ष लोकेश्वरचंद कन्नौजे एवं विशिष्ट अतिथि संदीप पांडे जिला सलाहकार राष्ट्रीय सेवा योजना रक्तदान से संबंधित पशु चिकित्सा मोबाइल क्रांति एवं जीवन का और आगे भविष्य में पढ़ाई के बाद क्या करना है इसके बारे में जानकारी दिया , वन विभाग टण्डन सर ने ध्यानयोग एवं पढ़ाई में ध्यान देने की बात कही , वन समिति के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने अपने जीवन मे पेड़ पौधा के संरक्षण एवं पेड़ पौधा लगाने कि बात कही, वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं रजक कल्यान बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के गीतों के बारे मे जानकारी दी, पूर्व स्वयंसेवक पिंटू वर्मा ,केजराम यादव ने एनएसएस के बारे में जानकारी दिया, और रोहासी स्कूल के पूर्व छात्र वरिष्ठ स्वयंसेवक योगेश साहू, रोहित साहू, कुनाल सेन ने एनएसएस कैम्प जारा को युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी, माँ सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी का छायाचित्र सप्रेम भेट किया, उक्त अवसर पर, ईश्वरी साहू, योग टीचर भरत, तुमंन रात्रे, अंजू साहू, भुवनेश्वरी आनन्द, रिया साहू, लूकेश साहू,वंदना साहू, एवं विद्यालय में बच्चे उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सह प्रभारी योगेश गेंदले और आभार प्रकट विद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी दिनेश साहू ने किया






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments