बिहार : बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में हुई बीपीएससी की परीक्षा में कथित अनियमितता के आरोप को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं लेकिन आयोग ने इससे साफ इनकार कर दिया है। रविवार को छात्रों पर बल प्रयोग और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है। इस बीच सोमवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया है जिसका असर दिखना शुरू भी हो गया है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को पुलिस द्वारा पीटा जाना बहुत दर्दनाक है। उन्होंने कहा कि इस घटना में बहुत से लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।
कांग्रेस सांसद प्रियका गांधी वाड्रा ने भी बिहार में छात्रों के प्रदर्शन पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी का डबल इंजन युवाओं पर दोहरे अत्याचार का प्रतीक है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पर इशारों में हमला किया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग आंदोलन को हाई जैक करना चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा- "कुछ लोग सबसे आगे होने की बात कह रहे थे लेकिन जब पिटाई हो रही थी तो वही भाग खड़े हुए।"
थोड़ी देर में गर्दनी बाग से कुछ छात्र राजभवन पहुंचेंगे जिन्हें राज्यपाल से मिलना है।
पटना में विरोध कर रहे प्रदर्शनकाारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार को पानी की बौछारें की और हल्का बल भी प्रयोग किया। साथ ही प्रशांत किशोर, उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Comments