रायगढ़ : वार्ड नंबर 32, बाझीनपाली, कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। कई वर्षों से यहां कांग्रेस के उम्मीदवार ही पार्षद पद जीतते आए हैं। बीजेपी ने कई बार इस गढ़ को भेदने की कोशिश की है, लेकिन हर बार असफल रही। इस बार, चुनावी समीकरणों को देखते हुए, अगर बीजेपी सही उम्मीदवार को टिकट नहीं देती है, तो उसे फिर से हार का सामना करना पड़ सकता है। बीजेपी ने अब तक इस वार्ड में जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया, वे या तो हार गए या पहले किसी अन्य वार्ड में हार का सामना कर चुके हैं। ऐसे में इस बार पार्टी के लिए जरूरी हो जाता है कि वह नए और प्रभावी चेहरे को मैदान में उतारे।
युवा और लोकप्रिय नेता बंटी सिंह इस बार बीजेपी के लिए उम्मीद की किरण बन सकते हैं। उनकी सक्रियता और जनता के बीच लोकप्रियता उन्हें इस वार्ड में कांग्रेस के गढ़ को भेदने का मजबूत दावेदार बनाती है। स्थानीय स्तर पर उनका जनसमर्थन और लोगों से जुड़ाव बीजेपी के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में इस समय बीजेपी की सरकार है, और रायगढ़ से भी बीजेपी विधायक हैं। ऐसे में पार्टी के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि नगर के सभी वार्डों में बीजेपी का दबदबा स्थापित हो। यदि टिकट वितरण में चूक होती है, तो कई वार्डों में हार का सामना करना पड़ सकता है, जिससे पार्टी की साख को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए, वार्ड नंबर 32 में कांग्रेस के गढ़ को जीतने के लिए बीजेपी को बंटी सिंह जैसे सक्षम और ऊर्जावान चेहरे पर दांव लगाना चाहिए।
Comments