बलौदाबाजार के लिए कैसा रहा 2024, पढ़े पूरी खबर

बलौदाबाजार के लिए कैसा रहा 2024, पढ़े पूरी खबर

बलौदाबाजार: बुधवार से नए साल की शुरुआत होने वाली है. नए साल के आगाज से पहले एक नजर बलौदाबाजार की 11 बड़ी घटनाओं पर डाल लेते हैं. ये ग्यारह बड़ी घटनाएं राजनीति और अपराध जगत से जुड़ी हैं. इन घटनाओं ने प्रदेश की राजनीति को प्रभावित किया. सियासत का केंद्र भी बना.

बलौदाबाजार आगजनी केस: बीजेपी की सरकार बनने के बाद सबसे बड़ी आगजनी की घटना बलौदाबाजार में घटी. गुस्साई भीड़ ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया. पूरा का पूरा दफ्तर जलकर राख हो गया. पुलिस ने सैकड़ों लोगों को आगजनी के आरोप में गिरफ्तार किया. भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया. बलौदाबाजार आगजनी केस की सुनवाई अभी भी कोर्ट में चल रही है. बलौदाबाजार आगजनी केस को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर रही.

चमत्कार को नमस्कार: बलौदाबाजार आगजनी केस में जहां सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गई वहीं एक चमत्कार भी देखने को मिला. आगजनी वाली जगह पर हनुमान चालीसा सही सलामत मिला. आगजनी के बाद जब लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची तो उनको हनुमान चालीसा मिला जो आग में जलने से बच गया था. लोगों ने इसे चमत्कार बताया.

बलौदाबाजार जनपद पंचायत की संपत्ति कुर्क: जिला प्रशासन ने जनपद पंंचायत की संपत्ति कुर्क की. दफ्तर में रखे कुर्सी टेबल तक लादकर ले गई. छत्तीसगढ़ के इतिहास में शायद ये पहला मौका था जब किसी जनपद पंचायत की संपत्ति कुर्क की गई हो. इस मामले में जनपद सीईओ और जनपद अध्यक्ष तक की कुर्सी भी चली गई.

नकली नोट के कारोबार पर एक्शन: बलौदाबाजार पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ कार्रवाई करते 2 लाख 32 हजार के नकली नोट बरामद किए. नकली नोटों के साथ पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों के पास से नकली नोट बनाने और छापने की मशीन भी मिली. पुलिस की जांच में पता चला कि पकड़े गए लोग रायपुर के भाठागांव में किराए का मकान लेकर नकली नोट बना रहे थे.

जीजा और साले की उठी एक साथ अर्थी: गिर्रा और कुसमी गांव के बीच हुए सड़क हादसे में जीजा और साले की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों लोग बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. घर पहुंचने से पहले उनकी बाइक को अज्ञान वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद गांव में चीख पुकार मच गई.

जब हीरो और डायरेक्टर गए जेल: सतनाम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरो और निर्देशक दोनों को जेल की हवा खानी पड़ी. हीरो और फिल्म के डायरेक्टर पर सतनाम समाज की धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा.

छरछेद की हत्याकांड: कसडोल इलाके के छरछेद में चार लोगों की नर्मम हत्या कर दी गई. मरने वालों में एक ही परिवार के लोग शामिल थे. मृतकों में 11 माह का एक बच्चा भी था. हत्या की वारदात को अंजाम पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से दिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया. हत्या के पीछे जादू टोने किए जाने का शक था.

टंकराम वर्मा को कैबिनेट में मिली जगह: टंकराम वर्मा बलौदाबाजार के पहले विधायक बने जिनको राजस्व और खेल मंत्री बनाया गया. आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी भी सीएम ने टंकराम वर्मा को सौंपी. टंकराम वर्मा के कैबिनेट मंत्री बनने से बलौदाबाजार जिले का सम्मान और बढ़ा. लोगों को लगा कि अपने क्षेत्र से विधायक और मंत्री होने के बाद अब यहां का विकास और तेज गति से होगा.

रविशंकर वर्मा ने किया सीजीपीएससी परीक्षा में टॉप: सीजीपीएससी परीक्षा परिणामों में बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. रविशंकर वर्मा की सफलता पर सीएम ने भी उनको बधाई दी. रविशंकर वर्मा की सफलता से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों का हौसला बढ़ा.

प्रीति यादव ने किया 12वीं में टॉप: खेती किसानी करने वाले की बेटी ने 12वीं की परीक्षा में टॉप कर पूरे जिले का नाम रोशन किया. छात्रा प्रीति यादव ने हिंदी मीडियम से 12वीं में टॉप किया. प्रीति ने खुद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा था कि उसके पिता मेहनत मजदूरी का काम करते हैं. किताब खरीदने तक के पैसे परिवार के पास नहीं थे. दूसरों से किताब लेकर उसने परीक्षा की तैयारी की. कड़ी मेहनत से उसने ये मुकाम हासिल किया.

ट्रैक्टर पर कलेक्टर: लोकसभा चुनाव 2024 में वोटरों को जागरुक करने के लिए बलौदाबाजार कलेक्टर ने अनोखी पहल शुरु की. कलेक्टर की पहल को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से भी सम्मानित किया गया. कलेक्टर ने ट्रैक्टर चलाते हुए किसानों और मजदूरों को वोट का अधिकार बताया. उनके वोट की ताकत की पहचान कराई.

बारनवापारा में 40 साल बाद दिखा बाघ: वन विभाग ने इस बात की तस्दीक की है कि बलौदाबाजार में 40 साल बाद बाघ नजर आया है. बाघ की मौजूदगी को लेकर लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश भी प्रशासन ने दिए. वन्य जीव से जुड़े लोगों ने बाघ के देखे जाने पर खुशी जाहिर की है.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments